जबलपुर। त्यौहार के समय एक बार फिर हवाला कारोबार जोर पकड़ रहा है। जिसके लिए स्थानीय पुलिस के साथ ही जीआरपी, आरपीएफ अपनी नजर बनाए हुए हैं। इसी कड़ी में बीती रात भी जीआरपी ने प्लेटफार्म नंबर एक से हवाला के 30 लाख रुपयों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जीआरपी द्वारा रूपयों को जब्त कर हवाला कारोबार में लिप्त आरोपी से पूछताछ शुरु कर दी है। जानकारी अनुसार बीती रात प्लेटफार्म नंबर एक में जीआरपी ने संदेह के आधार पर स्टेशन में एक पिठ्ठू बैग रखे एक व्यक्ति से पूछताछ करते हुए उसकी तलाशी ली।
तलाशी के दौरान व्यक्ति के बाद को जब जीआरपी टीम ने खोला तो उसमें नोटो की गड्डियां बरामद हुई। बताया जा रहा है कि बैग से जीआरपी टीम को 30 लाख रूपये बदामद हुए हैं। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम नागराज पिल्ले बताया है। जो कि मुम्बई-हावड़ा मेल से मुम्बई हवाला की रकम पहुंचाने जा रहा था।
पंजू गोस्वामी का है रूपया
कार्रवाई के बाद जीआरपी टीम ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति नागराज पिल्ले से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उक्त हवाला की रकम तुलाराम चौक के समीप इलेक्ट्रॉनिक्स-खिलौना व्यापार से जुड़े पंजू गोस्वामी नामक व्यवसाई का है। जानकारी अनुसार रकम जप्ती की सूचना आयकर विभाग की अनुसंधान विंग को दे दी गई है ,जिनके द्वारा मामले की जांच की जा रही है। कार्रवाई में जीआरपी के उप निरीक्षक एलपी कश्यप, सहायक उपनिरीक्षक आरएस शुक्ला, प्रधान आरक्षक राघवेंद्र, शिवेंद्र सिंह, कृष्ण कांत तिवारी, आरक्षक अजय तिवारी, सुनील यादव, रविंद्र लोधी की सराहनी भूमिका रही।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved