img-fluid

खाना निगलने में होती है दिक्कत? इस बीमारी का है शुरुआती संकेत

July 02, 2022


नई दिल्ली: कैंसर की बीमारी काफी आम हो चुकी है. यह एक ऐसी जानलेवा बीमारी है जिसके शुरुआत में कोई भी लक्षण नजर नहीं आते हैं. कुछ ऐसे कैंसर हैं जो काफी आम है जिसमें शामिल है- ब्रेस्ट कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर, स्किन कैंसर, और एसोफेगस कैंसर. एसोफेगस फूड पाइप होती है जो हमारे मुंह और पेट को कनेक्ट करती है. इसे ग्रासनली के नाम से भी जाना जाता है.

एसोफेगल कैंसर से जुड़े कई लक्षण ऐसे हैं जो इतने कॉमन होते हैं कि उन्हें कैंसर के लक्षणों के रूप में पहचानना काफी मुश्किल हो सकता है. हालांकि इन लक्षणों का समय रहते पता लगाना काफी जरूरी होता है ताकि इसका समय पर इलाज शुरू हो सके. एसोफेगल कैंसर का सबसे पहला लक्षण खाना निगलने में दिक्कत का सामना करना है.

खाना निगलने में दिक्कत-
अगर आपको कुछ भी खाते या पीते समय घुटन, खांसी या निगलने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है तो यह यह डिस्पैगिया का संकेत हो सकता है जो कि ऐसोफेगल कैंसर का सबसे आम लक्षण है.कभी-कभी निगलने की कोशिश करने पर भोजन नाक या मुंह के जरिए वापस आ जाता है.

जब आप लेटते हैं तो भोजन के लिए वापस एसोफेगस में आना आसान हो जाता है, जिससे लक्षण और भी खराब हो सकते हैं. इसके चलते खाने को सही तरह से चबाने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है.


इस दिक्कत के चलते कई बार व्यक्ति भोजन को बिना चबाए ही निगलने की कोशिश करता है जिससे और भी ज्यादा दर्द महसूस होता है. कई बार व्यक्ति को लगता है कि उसके गले में कुछ फंस गया है. जैसे -जैसे यह कैंसर बढ़ता है यह और भी बदतर और दर्दनाक हो सकता है. साथ ही धीरे-धीरे ग्रासनली भी छोटी होने लगती है.

एसोफेगस कैंसर के लक्षण
खाने को निगलने में दिक्कत के अलावा एसोफेगस कैंसर के और कई लक्षण हैं. जैसे- थकान, उल्टी, एसिड रिफ्लक्स, हार्टबर्न, कफ, भूख ना लगना, छाती में दर्द और आवाज का बदलना शामिल है.

एसोफेगस कैंसर के खतरे को कैसे करें कम-
खराब लाइफस्टाइल में बदलाव करके आप एसोफेगस कैंसर के खतरे को कम कर सकते हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप स्मोकिंग, तंबाकू और शराब का सेवन बिल्कुल भी ना करें.

इसके अलावा, जरूरी है कि आप हेल्दी चीजों जैसे फलों और सब्जियों को अपनी डाइट में शामिल करें. अपनी डाइट में अलग-अलग तरह के कलरफुल फलों और सब्जियों को शामिल करने से आपको कई फायदे मिल सकते हैं. साथ ही इस बात का ख्याल रखें कि आपका वजन ज्यादा ना हो.

Share:

'टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता', कविता के सहारे देवेंद्र फडणवीस पर सामना में तंज

Sat Jul 2 , 2022
मुंबई: महाराष्ट्र की सत्ता से बाहर हो चुकी शिवसेना ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पर तंज कसा है. शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा, उपमुख्यमंत्री बनने वाले अचानक मुख्यमंत्री बन गए और हम काश मुख्यमंत्री बनेंगे, ऐसा लगने वाले को उपमुख्यमंत्री पद स्वीकार करना पड़ा. इतना ही नहीं शिवसेना ने अटल बिहारी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved