जबलपुर। शहर को स्वच्छता में अव्वल लाने तथा राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट पहचान दिलाने की दिशा में निगमायुक्त प्रीति यादव लगातार बेहतर प्रयास कर रहीं हैं। इसके लिए उन्होंने खुद पूरी ताकत झोंकते हुए स्वच्छता टीम के सदस्यों के साथ स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2024 के लिए निर्धारित मापदण्डों को देखने कार्य स्थलों पर पहुॅंच रहीं हैं और अपना अनुभव एवं मार्गदशन देकर अच्छे से कार्यों को पूर्ण कराने की दिशा में स्वास्थ्य अमले को प्रेरित करने के साथ निर्देश भी प्रदान कर रहीं हैं, ताकि अपना जबलपुर भी स्वच्छता प्रतियोगिता में बेहतर रैंकिंग प्राप्त कर सके। इसी कड़ी में निगमायुक्त ने शहर के अनेक क्षेत्रों क्रमश: सिविक सेन्टर, गुलौआ तालाब, आईएसबीटी बस स्टैण्ड स्थित उद्यान, मालवीय चौक महाराष्ट्र स्कूल रोड़, जार्ज टाउन स्कूल के साथ कठौंदा स्थित सभी प्लांटों एवं शहर के सभी चिन्हित प्रसाधन केन्द्रों का सघनतापूर्वक अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन से निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप सभी स्थलों को निर्धारित समय सीमा में स्वच्छता के लिए तैयार कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
निगमायुक्त ने बताया कि उनका इस वर्ष विशेष रूप से फोकस है कि आगामी वॉटर प्लस एवं जीएफसी स्टार रेटिंग में भी नगर निगम जबलपुर की भी स्थिति बेहतर रहे इसके लिए वे लगातार अधिकारियों को मोटीवेट कर रहीं हैं और खुद भी निगरानी रख रहीं हैं। निगमायुक्त ने शहर के सभी चिन्हित प्रसाधन केन्द्रों के अलावा आरआर सेन्टर, वेस्ट टू वंडर पार्क, गुलौआ तालाब, वेस्ट टू एनर्जी प्लांट, वाशिंग स्टेशन, सी एण्ड डी प्लांट, और मेडिकल बायो वेस्ट प्लांट का सघनतापूर्वक निरीक्षण किया और सभी प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी प्लांटों और स्थलों का उचित रखरखाव के साथ बेहतर ढंग से रिकार्ड व्यवस्थित रखें। उन्होंने निर्देशित किया कि इन सभी जगहों का पुन: निरीक्षण किया जायेगा, यदि निरीक्षण के दौरान कहीं कोई कमी दिखाई दी तो संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर उपयुक्त संभव अयाची, स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल, प्रभारी कार्यपालन यंत्री शैलेंद्र मिश्रा, उद्यान अधिकारी आलोक शुक्ला, जेसीटीएल सीईओ सचिन विश्वकर्मा, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी, अर्जुन यादव उपस्थित रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved