• img-fluid

    देश छोड़ने की फिराक में था हाथरस कांड का मास्टरमाइंड, तिरुवंतपुरम एयरपोर्ट से गिरफ्तार

  • December 13, 2020

    लखनऊ । हाथरस कांड के बाद उत्तर प्रदेश में जातीय व सांप्रदायिक हिंसा भड़काने की साजिश में पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की स्टूडेंट विंग कैंपस फ्रंट आफ इंडिया (सीएफआई) का महासचिव रऊफ को शनिवार देर रात तिरुवंतपुरम एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ जनपद मथुरा के मांठ थाने में दर्ज मुकदमे में 11 नवम्बर को लुकआउट नोटिस जारी हुआ था।

    अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार के मुताबिक एटीएस की एक टीम तिरुवंतपुरम भेजी जा रही है। उसे यहां लाकर पूछताछ की जाएगी। बीते दिनों जनपद हाथरस प्रकरण के बाद मथुरा में पांच अक्टूबर पीएफआई के चार सक्रिय सदस्य पकड़े गए थे। पूछताछ में आरोपित सदस्य अतीकुर्रहमान व मसूद को यूपी में हिंसा भड़काने की साजिश के लिए केरल निवासी रऊफ शरीफ की भूमिका सामने आई थी। इसके बाद से यूपी पुलिस उसकी तलाश में जुट गई थी। पकड़ा गया रऊफ तिरुवंतपुरम एयरपोर्ट से मस्कट भागने की फिराक में था।

    एडीजी कानून-व्यवस्था के मुताबिक पुलिस जांच में आरोपित रऊफ शरीफ को देश-विदेश से करोड़ों रुपये की फंडिंग किए जाने के तथ्य हाथ लगे हैं। रऊफ से पूछताछ में सूबे में हिंसा भड़काने के लिए रची गई साजिश की कई परतें खुलेंगी।

    भाजपा प्रवक्ता ने किया ट्वीट
    भाजपा प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने अपने ट्विटर अकाउंट से रऊफ़ की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ये है हाथरस का मास्टर माइंड और पीएफआई का अगुवा रऊफ़ विदेश भागते समय एयरपोर्ट से धरा गया।

    प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रऊफ़ को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हिरासत में लिया है। ईडी का दावा है कि रऊफ को उस वक्त पकड़ा गया जब वह देश से बाहर जाने की फिराक में तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पहुंचा था। रऊफ पर मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए ओमान और कतर जैसे देशों से दो करोड़ रुपये हासिल करने का आरोप है जिसकी ईडी को काफी समय से तलाश थी। वह ईडी के साथ-साथ हाथरस मामले में भी यूपी पुलिस द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में वांछित था।

    Share:

    राजस्थान में हुए सड़क हादसे में मप्र के 7 लोगों की मौत, कई घायल

    Sun Dec 13 , 2020
    नीमच/रतलाम । राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में निकुंभ थाना क्षेत्र के ग्राम सांदलखेड़ा के पास शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार जीप (क्रूजर वाहन) और ट्रेलर के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में जीप सवार 07 लोगों की मौत हो गई जबकि छह से अधिक घायल हैं। पुलिस द्वारा राहत एवं बचाव कार्य जारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved