• img-fluid

    हाथरस : राहुल ने जारी किया पीडि़त परिवार से मुलाकात का वीडियो

  • December 17, 2024

    हाथरस. नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद (Congress MP) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने 12 दिसंबर को हाथरस (Hathras) की कोतवाली चंदपा इलाके के एक गांव में दुष्कर्म मामले में बिटिया के घर पहुंचकर पीड़ित परिवार (victim’s family) से मुलाकात की। राहुल गांधी ने 14 दिसंबर को बहुचर्चित चंदपा की बिटिया प्रकरण को लोकसभा में उठाया और यूपी सरकार को घेरा था।


    मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हाथरस पीड़िता के परिवार से मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर जारी किया। वीडियो में परिवार अपना दर्द बयां कर रहा है। पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है। राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार को मदद देने का वादा किया है।

    वीडियो के साथ राहुल गांधी ने लिखा कि “हाथरस रेप पीड़िता के परिवार के हताशा से भरे एक-एक शब्द को ध्यान से सुनिए और महसूस कीजिए। ये आज भी दहशत में हैं। इनकी स्थिति इस बात की पुष्टि करती है कि दलितों को न्याय मिलना बेहद मुश्किल हो गया है। हम इस परिवार के साथ हैं – इनके घर का रिलोकेशन करेंगे और हर ज़रूरी सहायता देंगे।”
    वीडियो में ये बातें कही गईं

    वीडियो में दिखाया गया है कि 14 सितंबर 2020 को चार लोगों ने 19 साल की युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। दो हफ्ते बाद 28 सितंबर को दिल्ली में इलाज के पीड़िता ने दम तोड़ दिया था। उसी रात 2:30 बजे युवती के परिवार की बगैर सहमति के यूपी पुलिस ने जबरन उसका अंतिम संस्कार कर दिया था। चार साल बाद भी पीड़िता के परिवार को न्याय नहीं मिला है।

    वीडियो में छलका परिवार का दर्द
    वीडियो में लड़की की मां ने कहा कि अगर मेरी बेटी के साथ ये सब न हुआ होता तो मैं बेटी का विवाह कर देती। हम लोगों को बहुत सताया गया है। उन्होंने दुनिया को दिखाया कि हमारे परिवार को उन्होंने नौकरी दी है, घर दिया है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ ही नहीं है। अगर उन्होंने कुछ दिया होता तो पिछले चार साल से हम जेल जैसा जीवन नहीं बिता रहे होते।

    राहुल गांधी ने लोकसभा में उठाया था मुद्दा
    12 दिसंबर को राहुल गांधी ने बिटिया के घर पहुंचकर मामले को फिर से गर्मा दिया था। उसी दिन एक्स पर टिप्पणी कर सरकार को घेरा था और 14 दिसंबर को लोकसभा में इस मामले को उठाया था। लोकसभा में दिए भाषण को उन्होंने टिप्पणी के साथ एक्स पर भी पोस्ट किया था। उन्होंने कहा कि यूपी में संविधान नहीं मनु स्मृति लागू हो रही है। परिवार ने मुझसे कहा कि यूपी सरकार ने हमसे वादा किया था कि हम आपको रहने को किसी और जगह जमीन देंगे। चार साल हो गए हैं, यह वादा पूरा नहीं किया। यदि यूपी सरकार परिवार को नई जगह नहीं बसाएगी तो इंडिया गठबंधन यह कार्य करेगा।

    संसद में राहुल गांधी ने कहा था कि हाथरस में चार साल पहले एक बिटिया के साथ दुष्कर्म होता है। तीन-चार लोग दष्कर्म करते हैं। मैं दो-तीन पहले उस बिटिया के परिवार में मिला। जिन्होंने सामूहिक दुष्कर्म किया, वह बाहर घूम रहे हैं। बिटिया का परिवार अपने घर में बंद हैं। जो अपराधी हैं, वह उनको रोज धमकाते हैं। परिवार ने मुझे फोटो दिखाई। परिवार ने मुझे बताया कि बिटिया का अंतिम संस्कार भी हमें नहीं करने दिया गया। मुख्यमंत्री ने इसके बारे में मीडिया में खुलकर झूठ बोला था। राहुल गांधी ने प्रश्न करते हुए कहा कि यह संविधान में कहां लिखा है कि जो दुष्कर्म करते हैं वो बाहर रहें और जिस परिवार को पीड़ा हुई है, उसे बंद कर दिया जाए। यह बात तो मनु स्मृति में लिखी है, संविधान में नहीं लिखी।

    यह था चंदपा का बिटिया प्रकरण
    कोतवाली चंदपा क्षेत्र के एक गांव में 14 सितंबर 2020 अनुसूचित जाति की एक युवती गांव के निकट ही खेत में घायल अवस्था में पड़ी मिली थी। उसके भाई ने गांव के युवक संदीप के विरुद्ध जानलेवा हमला व एससी-एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज किया था। युवती को गंभीर अवस्था में अलीगढ़ के मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भेजा गया था। 22 सितंबर को युवती के बयान के आधार पर सामूहिक दुष्कर्म की धारा बढ़ाई गई थी और तीन अन्य रामू, रवि और लवकुश के नाम बतौर आरोपी शामिल किए गए थे। 29 सितंबर को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में युवती ने दम तोड़ दिया था। इस मामले में सीबीआई ने जांच की थी। अदालत ने इस मामले में संदीप को उम्रकैद की सजा सुनाई थी, अन्य तीन आरोपियों को बरी कर दिया था।

    Share:

    थानों में मंदिर कब बने और किसने इजाजत दी

    Tue Dec 17 , 2024
    हाईकोर्ट ने सरकार को जवाब पेश करने 7 दिन की आखिरी मोहलत दी,कहा, जल्द सूची सबमिट करें जबलपुर। मध्यप्रदेश के थानों में पहले से बने या बन रहे मंदिरों पर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को जवाब पेश करने के लिए 7 दिन की आखिरी मोहलत दी है। 19 नवंबर और इसके पहले 4 नवंबर को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved