बड़ी खबर

झारखंड में हुई इंडिया गठबंधन की महत्‍वपूर्ण बैठक, हेमंत सोरेन को फिर से नेतृत्व सौंपने की अटकलें तेज

रांची (Ranchi) । झारखंड (Jharkhand) में इंडिया गठबंधन (India Alliance) के विधायकों की बुधवार को महत्वपूर्ण बैठक (MLA meeting) बुलाई गई है। पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की ओर से बुलाई गई यह बैठक राज्य की राजनीति के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है, ऐसे में इस पर पूरे राज्य की नजरें टिकी हुई हैं। बैठक से पहले ही सूबे का सियासी पारा चढ़ गया है और चर्चाओं का बाजार गर्म है।

सीएम चंपाई के सभी कार्यक्रम रद्द
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के मंगलवार के सभी कार्यक्रम अचानक रद्द कर दिये जाने से भी चर्चाओं को बल मिला। माना जा रहा है कि विधायकों की मौजूदगी में बड़ा फैसला हो सकता है। इस बीच पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने मंगलवार की दोपहर को सीएम चंपाई सोरेन से उनके मोरहाबादी स्थित आवास पर मुलाकात की। मुलाकात का आधिकारिक ब्योरा नहीं मिल पाया है।


सत्तापक्ष के भीतर हलचल
बैठक में इंडिया गठबंधन में शामिल सभी दलों के विधायकों को अनिवार्य रूप से मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है। आधिकारिक रूप से बैठक में गठबंधन की चुनावी रणनीति को लेकर विमर्श की बात कही गई है। चर्चा है कि एकत्रित विधायक हेमंत सोरेन को फिर से नेतृत्व सौंपने पर अपना मंतव्य दे सकते हैं। फिर कोई बड़ा सियासी फैसला लिया जा सकता है। इसे लेकर सत्तापक्ष के भीतर हलचल तेज है। कई सत्ताधारी विधायक हेमंत के नेतृत्व को लेकर चर्चा कर रहे हैं। हेमंत के घर पर मिलने वालों का तांता लगा हुआ है। बैठक में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर भी शामिल होंगे। दूसरी ओर विरोधी दल भाजपा के नेताओं ने हेमंत सोरेन पर निशाना साधना शुरू कर दिया है।

हेमंत सोरेन और कल्पना सक्रिय
पांच माह बाद जेल से बाहर आने के दिन से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार पत्नी कल्पना सोरेन के साथ सक्रिय हैं। कल्पना के साथ होने को राजनीतिक संकेत के रूप में भी देखा जा रहा है। दोनों ने एक साथ हूल दिवस पर भोगनाडीह में कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। हेमंत लगातार भाजपा के विरुद्ध आक्रामक हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा है।

अंदरूनी कलह सामने दिख रही: भाजपा
नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक दल के नेता अमर बाउरी ने कहा कि कोशिश है कि परिवार के किसी को सीएम बनाया जाए। पहले भाजपा के दबाव से ऐसा नहीं हो पाया था। सत्ता का हस्तांतरण स्वभाविक नहीं है। अंदरूनी कलह दिख रही है। चंपाई सोरेन पर दबाव बनाया जा रहा है।

राजनीति में संभावनाएं बनी रहती है: कांग्रेस
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं होता। संभावनाएं बनी रहतीं हैं। बैठक में सहयोगी दल साझा रणनीति तय करेंगे। साथ ही कहा कि विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाने के लिए बैठक में विमर्श होगा।

बैठक में आगे की रणनीति होगी तय: झामुमो
झामुमो महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि हेमंत सोरेन को जिन आरोपों के तहत पांच माह जेल में रखा गया उसके साक्ष्य नहीं हैं। यह स्पष्ट है कि भाजपा ने साजिश कर लोकसभा चुनाव के दौरान देश के सशक्त आदिवासी नेता को जेल में बंद रखवाया। इसके खिलाफ संयुक्त रणनीति तय की जाएगी।

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने मंगलवार को पूर्व निर्धारित सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए। उनका दुमका जाने का कार्यक्रम था। आम तौर पर सभी से मिलने वाले चंपाई ने सीमित लोगों से ही भेंट की। मंत्री बसंत सोरेन ने कहा कि बारिश के कारण कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। चंपाई सोरेन मंगलवार को अपने आवास पर रहे। उनसे मुलाकात करने आने वाले लोगों को सुरक्षा गार्डों ने यह कहते हुए लौटा दिया कि वे मुलाकात नहीं कर सकेंगे।

Share:

Next Post

अपने पैरों पर सही से खड़ा नहीं हो पा रहा था, उसने ट्रॉफी उठा ली...ऋषभ पंत ने शेयर किया ये वीडियो

Wed Jul 3 , 2024
नई दिल्‍ली(New Delhi) । करीब एक साल पहले तक जो खिलाड़ी अपने पैरों (the player stands on his feet)पर सही से खड़ा नहीं हो पा रहा था, उस खिलाड़ी ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup)की ट्रॉफी उठाई(raised the trophy)। 30 दिसंबर 2022 को एक भयंकर कार एक्सीडेंट का शिकार हुए ऋषभ पंत ने ठीक […]