इंदौर। हाथीपाला से जवाहर मार्ग को जोडऩे वाले वर्षों पुराने पुल का काम नगर निगम इसी सप्ताह शुरू कराने जा रहा है। इससे पहले पुल को लेकर सर्वे-डिजाइन से लेकर टेंडर तक के काम पूरे कर लिए गए थे। नार्थ तोड़ा क्षेत्र स्थित छोटे पुल को तोडक़र नया बनाने का काम जहां चल रहा है, वहीं मध्य क्षेत्र के इलाके का वर्षों पुराना हाथीपाला पुल भी अब बनाने का काम इसी सप्ताह शुरू किया जा रहा है। पुल अभी 15-20 फीट का है और अब इसकी चौड़ाई 60 फीट रहेगी। हाथीपाला से जवाहर मार्ग को जोडऩे वाले इस पुराने पुल को तोडऩे की कार्रवाई जल्द शुरू की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved