जबलपुर/उमरिया । विश्वविख्यात बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में शनिवार अलसुबह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक जंगली हथिनी की मौत का मामला सामने आया है। सूचना मिलने के बाद शनिवार सुबह रिजर्व के अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हथिनी की मौत पनपथा कोर जोन के अंतर्गत गंगीताल के समीप हुई। जंगली हाथियों का एक दल जंगल में घूम रहा था। शनिवार सुबह झुंड में शामिल एक हथिनी समीप ही स्थित तालाब की तरफ जा रही थी। तालाब की पाल पर पहुंचकर हथिनी वहां से गुजर रही 33 हजार के.वी.की विद्युत लाइन के संपर्क में आ गई। हादसे में हथिनी की मौत हो गई। सूचना मिलने पर टाइगर रिजर्व की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
हादसों को न्यौता दे रही थी झूलती हाईटेंशन लाइन
जिस जगह पर यह हादसा हुआ है, वहां रिजर्व से गुजरने वाली हाईटेंशन लाइन की ऊंचाई महज 7-8 फीट ही रह गई थी। नीचे झूलती हुई लाइन के खतरों से ग्रामीणों ने रिजर्व प्रबंधन को आगाह भी किया था, लेकिन इस संबंध में न तो बिजली कंपनी और न रिजर्व प्रबंधन द्वारा कोई कदम उठाया गया। हालांकि अब हादसे के बाद रिजर्व प्रबंधन की ओर से यह कहा जा रहा है कि उनकी और से लाइन की ऊंचाई बढ़ाने के लिए बिजली कंपनी/एनटीपीसी को सूचना दी गई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved