• img-fluid

    हाथ से हाथ जोड़ो अभियान… वोट पाने के लिए कांग्रेस ने कभी छिछली राजनीति नहीं की

    March 17, 2023

    • युवाओं को कांग्रेसी विचारधारा से जोड़ रहे शशांक सक्सेना

    सीहोर। कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान जिलेभर में जारी है। जिला पंचायत सदस्य और कांग्रेस नेता शशांक सक्सेना अभियान को सार्थक बनाने ग्रामीण क्षेत्रों में काफी सक्रिय हैं। वह सीहोर विधानसभा के गांवों में घर-घर जाकर लोगों से मिलकर कांग्रेस की विचारधारा और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा का मूल संदेश जनमानस तक पहुंचा रहे हैं। खास तौर से युवाओं को वह अभियान के माध्यम से जोड़कर कांग्रेस की विचारधारा के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

    12 पोलिंग बूथ के युवा कार्यकर्ता शामिल रहे
    गुरूवार को शशांक सक्सेना के नेतृत्व में अभियान को लेकर ग्राम छतरपुरा और चरनाल में युवाओं की ग्रामीणजनों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में करीब 12 पोलिंग बूथ के युवा कार्यकर्ता शामिल रहे। जिन्हें संबोधित करते हुए श्री सक्सेना ने कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा लोगों को बांटने की बात करती है, लड़ाने की बात करती है जबकि कांग्रेस प्रेम, सदभाव, भाईचारे और अपनेपन की बात करती है। कांग्रेस ने इस देश में लोगों को जोड़कर रखा लेकिन आज वैमनस्यता की राजनीति की जा रही है। जब हम रोजगार और विकास की बात करते हैं तो भाजपा के लोग आपसी टकराव और धार्मिक उन्माद की बात करते हैं। वोट पाने के लिए कांग्रेस ने कभी छिछली राजनीति नहीं की। उन्होने कहा कि भाजपा की गलत नीतियों के चलते आज हरेक व्यक्ति परेशान है। राहुल गांधी की भारत जोड़ों को आमजन का भरपूर समर्थन मिला हैं क्योकि वह हमेशा प्रेम और सदभाव की बात करते हैं।


    किसानों की जमीन अधिग्रहित की गई
    सीहोर विधानसभा क्षेत्र में पार्वती नदी पर बंधान बनाया जा रहा है जिसमें किसानों की जमीन अधिग्रहित की गई हैं, लेकिन कई किसान आज भी मुआवजे से वंचित हैं, वहीं सिंचित जमीनों होने पर भी असिंचित दर्शाकर अनेकों किसानों को उचित मुआवजा नहीं दिया है। शशांक सक्सेना ने कहा कि कांग्रेस किसानों के अधिकारों की लड़ाई हमेशा लड़ती रही है। इस मुददे को लेकर आगामी समय में ग्रामीणों के साथ मिलकर आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान युवाओं ने शशांक सक्सेना के साथ मिलकर कांग्रेस की विचारधारा से जुडने का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम में सीहोर ग्राम छतरपुरा, मानपुरा, रावतखेड़ा, मोतीपुरा, आछापुरा, चरनाल, काकूखेडी, सांकला, मरहेठी, अरनिया सुल्तानपुरा, पीलूखेड़ी सहित दर्जनों गांवों के लोग शामिल हुए।

    Share:

    बोरवेल खुला छोडऩे वाले दो आरोपियों के खिलाफ जेल भेजने की कार्रवाई

    Fri Mar 17 , 2023
    सिरोंज। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में लटेरी तहसील में आनंदपुर के ग्राम खेरखेड़ी में बोरवेल को खुला छोडऩे वाले दो आरोपियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही तहत जेल भेजने की कार्रवाई की गई है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव के द्वारा दिए गए निर्देशों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved