• img-fluid

    हेट स्पीच: विदेश मंत्रालय ने बताया कि टिप्पणी और ट्वीट भारत सरकार के विचार नहीं

  • June 09, 2022

    नई दिल्ली: पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) के खिलाफ विवादित टिप्पणी मामले में भारत सरकार ने एक बार फिर अपना रुख साफ किया है. विदेश मंत्रालय (foreign Ministry) ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि टिप्पणी और ट्वीट (Comment and Tweet) भारत सरकार के विचार नहीं हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने कहा, ‘इस बारे में हमारे वार्ताकारों को भी बता दिया गया है और इस बात की भी जानकारी दी गई है कि टिप्पणी और ट्वीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

    अरिंदम बागची ने यह भी कहा कि ईरान और भारतीय विदेश मंत्री की बैठक में पैगंबर मोहम्मद वाला मुद्दा नहीं उठा. हमने इस पर प्रेस रिलीज जारी की है. अन्य कई मुद्दों पर भी सरकार की ओर से बयान जारी किया. उन्होंने कहा, हमने ये साफ किया था कि पैगंबर वाला बयान सरकार का व्यू नहीं है और संबंधित पक्षों की तरफ से कार्रवाई की गई है.


    अरिंदम बागची ने कई अन्य मुद्दों पर भी सरकार की ओर से बयान जारी किया. उन्होंने कहा, विदेश मंत्री स्तर की स्पेशल आसियान बैठक अगले हफ्ते दिल्ली में होगी. आसियान की इस बैठक में म्यांमार भी शामिल होगा, क्योंकि वो भी सदस्य है. लद्दाख में भारत और चीन के भी लगातार तनाव चल रहा है. इस पर बागची ने कहा, भारत सरकार बॉर्डर एरिया में चल रही गतिविधियों पर बारीकी से नजर रख रही है. हम चीन के संवाद जारी रखेंगे. हमने मीडिया रिपोर्ट देखी है. हम अमेरिकी जनरल के बयान पर कोई टिप्पणी नही करेंगे.

    सरकार देश की संप्रभुता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है. पिछले सप्ताह दोनों देश एक और कमांडर स्तर की बैठक पर सहमत हुए हैं. अभी तारीख की जानकारी नहीं है. आगे बागची ने कहा, हमने पाकिस्तान में कराची में मंदिर में हुए हमले का संज्ञान लिया है. ये अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न की एक और कड़ी है. इस पर हमने विरोध दर्ज कराया है और पाकिस्तान से अल्पसंख्यकों को सुरक्षा देने की मांग की है.

    Share:

    हिजबुल के आतंकी को पनाह देने वाली कर्नाटक की मस्जिद जब्त की जाए - विश्व हिंदू परिषद

    Thu Jun 9 , 2022
    बेंगलुरू । विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने गुरुवार को बेंगलुरु (Bangaluru) के पुलिस आयुक्त (Police Commissioner) प्रताप रेड्डी (Pratap Reddi) के पास एक शिकायत दर्ज कर हिजबुल के आतंकी (Hizbul Terrorist) तालिब हुसैन (Talib Husain) को पनाह देने वाली (Shelters) कर्नाटक (Karnataka) की ओकालीपुरम मस्जिद (Okalipuram Mosque) को जब्त करने की मांग की (Demanded to […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved