– निगम की कार्रवाई और सीएम को कोरोना के मामले में फेसबुक पर लिखा
इन्दौर। फेसबुक पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के खिलाफ अभद्र टिप्पणी और अश्लील शब्दों का प्रयोग करने के
मामले में भाजपा ने साइबर सेल में शिकायत की है।
भाजपा युवा मोर्चा के कानूनी समिति के सहसंयोजक भूपेन्द्रसिंह कुशवाह द्वारा यह शिकायत की गई है। शिकायत में फेसबुक पर की गई टिप्पणी और फोटो के स्क्रीन शॉट के प्रमाण भी दिए गए हैं, जिसमें खुशाल टिल्लू सांलुके नामक एक व्यक्ति ने अपने फेसबुक से मुख्यमंत्री के खिलाफ कोरोना पॉजिटिव होने, दलितों की पिटाई तथा इन्दौर में ठेला पलटाने वाले कांड को लेकर मुख्यमंत्री पर अश्लील टिप्पणी की गई थी। इस मामले में कल नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे को जानकारी दी गई और उसके बाद डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्रा को सबूत के साथ एक आवेदन दिया गया। इस आवेदन की जांच साइबर सेल करेगी। कुशवाह ने बताया कि आरोपी ने अपनी फेसबुक पर कांग्रेस के नेताओं के साथ फोटो भी शेयर की है। हो सकता है वह कांग्रेसी हो। हमने आरोपी पर साइबर क्राइम में मामला दर्ज करने की मांग की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved