नई दिल्ली। कांग्रेस नेता (Congress Leader) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार को कहा कि हेट-इन-इंडिया (Hate-in-India) और मेक-इन-इंडिया (Make-in-India) एक साथ नहीं रह सकते (Cant Coexist) । उन्होंने भारत से ऑटोमोबाइल कंपनियों के बैक आउट करने की खबरों को लेकर केंद्र पर हमला किया और आरोप लगाया कि सरकार कारोबार को खत्म कर रही है।
कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया कि भारत से बाहर कारोबार करना आसान है। 7 वैश्विक ब्रांड, 9 कारखाने, 649 डीलरशिप, 84,000 नौकरियां, मोदी जी हेट-इन-इंडिया और मेक-इन-इंडिया एक साथ नहीं रह सकते! यह समय भारत के विनाशकारी बेरोजगारी संकट पर ध्यान केंद्रित करने का है।
हाल ही में, जापानी ऑटो निर्माता निसान ने घोषणा की है कि वह भारत में अपने डैटसन वाहनों का उत्पादन बंद कर रही है। जिसके बाद राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को ट्वीट किया कि निसान, फोर्ड, जनरल मोटर्स, फिएट, यूनाइटेड मोटर्स, प्रीमियर ऑटोमोबाइल, हार्ले डेविडसन।
“एक के बाद एक, इन ऑटोमोबाइल प्रमुखों ने ‘व्यापार की सुस्ती’ और आय में गिरावट के कारण भारत छोड़ दिया है। किसी ने भी भारतीय अर्थव्यवस्था को विफल नहीं किया है, बल्कि भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भाजपा ने शर्मिदा किया है।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved