img-fluid

प्रधानमंत्री से नफरत ने कांग्रेस की आत्मा तक को मार दिया

January 13, 2022

  • शिवराज ने सोनिया गांधी से पूछे पंजाब में कांग्रेस की खूनी साजिश पर सवाल

भोपाल। 5 जनवरी को कांग्रेस शासित पंजाब में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सुरक्षा में चूक की जो घटना हुई, उसे पूरे देश ने देखा, इस पूरे मसले पर कांग्रेस का रवैया बड़ा ही गैर जिम्मेदाराना रहा। पंजाब में हुई लापरवाही पर बड़ा खुलासा किया है। जो यह साबित करता है कि यह कोई संयोग नहीं बल्कि एक खूनी साजिश थी स यह अचानक नहीं बल्कि आयोजित था, यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही । मुख्यमंत्री ने कांग्रेस हाईकमान पर आरोप लगाते हुये कहा कि मेडम सोनिया गाँधी मेरे सवालों का जबाव दें, देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ होता रहा और पंजाब पुलिस मूकदर्शक बनकर क्यों खड़ी रही?



प्रधानमंत्री के काफिले वाली सड़क पर प्रदर्शनकारी अपनी मनमानी कैसे करते रहे ? यह भी साबित हो गया कि पुलिस को प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई न करने के निर्देश कांग्रेस की चन्नी सरकार द्वारा दिए गए थे आखिर क्यों? मैडम सोनिया गांधी जवाब दें कि घटना के बाद सीएम फोन क्यों नहीं उठा रहे थे ? पुलिस की मौजूदगी के बावजूद प्रदर्शनकारी इतने कम समय में कैसे इक_ा हो गये, कैसे जाम कर दिया ? मैं मैडम सोनिया गांधी से पूछना चाहता हूँ कि पीएम के साथ सीएम, डीजीपी और सीएस क्यों नहीं थे। ? पंजाब सीएम कहते हैं कि उन्हें कोरोना हो गया था लेकिन थोड़ी देर बाद वो प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रकट हो जाते हैं, इससे साफ जाहिर होता है कि साजिश के तार सीधे कांग्रेस के आलाकमान से जुड़ते दिख रहे है।

पीएम के साथ भद्दा मजाक किया है
उन्होंने कहा कि गांधी परिवार के इशारे पर पंजाब की चन्नी सरकार ने जो घृणित और निकृष्ट कार्य किया है, कांग्रेस पीएम के प्रोटोकॉल के साथ भद्दा मजाक किया है। मोदी जी से नफरत ने कांग्रेस की आत्मा को तक मार दिया है, कांग्रेस ने जो खूनी खेल खेलने के लिए साजिश रची थी, उसका लगातार पर्दाफाश हो रहा है। देश में कांग्रेस का ग्राफ ही नहीं गिर रहा है बल्कि चरित्र भी गिरता जा रहा है। चौहान ने कहा कि पीएम की सुरक्षा में चूक जैसे अतिसंवेदनशील मामले पर कांग्रेस के नेताओं द्वारा हास्यास्पद तरीके से बताकर हल्का करने की कोशिश की जा रही है, मामले को भटकाने का प्रयास किया जा रहा है, सिद्धू इसे ड्रामा बोलते है, हरीश रावत कहते हैं बम तो नहीं फूटा, भूपेश बघेल कहते है नौटंकी है, और मप्र कांग्रेस ट्वीट करती है की पंजाब ने दिल जीत लिया, उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि आखिर ये बयान क्या इशारा करते हैं, इससे साफ जाहिर होता है कि साजिश के पीछे का कांग्रेस का उद्देश्य क्या था?

Share:

हिंदुत्व शब्द से हिन्दुओं का कोई लेना-देना नहीं

Thu Jan 13 , 2022
दिग्विजय सिंह ने कहा… मैंने कभी हिन्दू या भगवा आतंकवाद जैसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैंने कभी हिन्दू या भगवा आतंकवाद शब्द का इस्तेमाल नही किया। मैंने संघ प्रायोजित आतंकवाद कहा है। मैं कभी न हिन्दू विरोधी था न कभी हिन्दू विरोधी रहूंगा। हमारे यहां हिन्दू- […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved