मुंबई। टीम इंडिया (Team India) के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) हाल ही में अपनी बेटी से लंबे समय बाद मिले थे। इस मुलाकात का वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। वीडियो में देखने को मिल रहा था कि शमी अपनी बेटी के साथ शॉपिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए शमी ने लिखा था, “जब मैंने उसे लंबे समय के बाद दोबारा देखा तो समय थम गया। मैं तुम्हें शब्दों से ज्यादा प्यार करता हूं, बेबो।” शमी के इस इमोशनल पोस्ट को फैंस ने खूब पसंद क किया। हालांकि अब उनसे अलग रह रही उनकी पत्नी हसीन जहां ने उनपर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
View this post on Instagram
रिपोर्ट के अनुसार हसीन जहां ने आगे कहा, “शमी कभी मेरी बेटी के बारे में नहीं पूछते। शमी केवल अपने में ही व्यस्त रहते हैं। वह उससे एक महीने पहले ही मिले थे, लेकिन तब उन्होंने कुछ भी पोस्ट नहीं किया। मुझे लगता है कि अब उनके पास पोस्ट करने के लिए कुछ नहीं था, इसलिए उन्होंने यह वीडियो अपलोड कर दिया।”
बता दें, मोहम्मद शमी का उनकी पत्नी हसीन जहां से कानूनी तलाक नहीं हुआ है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दोनों अलग रहते हैं। कोर्ट ने फैसला सुनाया था कि शमी को हर महीने हसीन जहां को 1 लाख 30 हज़ार रुपये देने होंगे। इनमें से 80 हजार रुपये हसीन जहां की बेटी के पालन-पोषण के लिए होंगे। वहीं शेष 50 हजार रुपये हसीन जहां के लिए व्यक्तिगत गुजारा भत्ता होंगे। 2018 में शमी अपनी पत्नी से अलग हो गए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved