भोपाल (Bhopal) । मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल क्राइम ब्रांच पुलिस (Crime Branch Police) ने नेपाल से तस्करी (smuggling) कर लाई गई एक करोड़ रुपए से अधिक कीमत की अवैध चरस के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में एक भोपाल का और दो आरोपी बिहार के निवासी बताए गए हैं। पुलिस ने बताया कि चरस नेपाल से तस्करी कर लाई जा रही थी।
क्राइम ब्रांच पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि मुखबिर की सूचना पर राजधानी के कोच फैक्ट्री के पीछे से तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया, जिनकी तलाशी में एक करोड़ पच्चासी हजार रुपए कीमत का 10-10 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ चरस जब्त किया गया। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम सलमान खान, सोनू कुमार और वीरकिशोर शाहनी बताया है। इनमे सलमान भोपाल का तथा सोनू और वीरकिशोर बिहार के पश्चिम चंपारण के निवासी हैं।
पुलिस ने बताया कि इस चरस को नेपाल से सस्ते दामों में खरीद कर बिहार के रास्ते भोपाल लाया गया, जिसे यहां तस्करी करना था, लेकिन इससे पहले ही आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। आरोपियों द्वारा चरस तस्करी का यह काम काफी समय से किया जा रहा था। अपराध शाखा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved