चमोली (Chamoli)। उत्तराखंड के चमोली जिले से साढ़े 8 करोड़ रुपये की एक लूटेरी हसीना को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया। पंजाब (Punjab) के लुधियाना (Ludhiana) की रहने वाली करोड़ों की लूट की मास्टरमाइंड मनदीप कौर मोना को पंजाब पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है। लूटेरी हसीना को चमोली जिले से गिरफ्तार किया गया है। जिले के हेमकुंड साहिब से लूट की आरोपी महिला गिरफ्तार किया गया जहां वो मत्था आई थी और साथ उसका पति भी मौजूद था।
बताया जा रहा है कि फिलहाल इस केस में नौ गिरफ्तारी की जा चुकी है और इन सभी के पास से 5 करोड़ 96 लाख रुपये की रकम बरामद की जा चुकी है। आगे की जांच जारी है। डाकू हसीना की बात करें तो वो साढ़े 8 करोड़ रुपये की लूट को अंजाम देने में मास्टरमाइंड की भूमिका में रही है, लेकिन केवल 10 रुपये की फ्री फ्रूटी के लालच ने उसे पकड़वा दिया।
लुधियाना के न्यू राजगुरु नगर में 10 जून को एक लूट को अंजाम दिया गया था, जहां रात के डेढ़ बजे कुछ हथियारबंद लोगों ने कैश वैन की चोरी की जिसमें 8 करोड़ 49 लाख रुपये रखे थे. इस कैश वैन को 20 किलोमीटर दूर के इलाके से बरामद कर लिया गया। पुलिस ने वैन से दो पिस्टल के साथ ही धारदार हथियार भी कब्जे में लिया था.बरामद 5 लोगों को पुलिस गिरफ्तार किया गया. इस गिरफ्तारी में जीपीएस ट्रैकिंग और साइबर सेल ने भी मदद की थी. अब लूट की मास्टरमाइंड आरोपी मोना को भी अरेस्ट कर लिया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved