मुंबई (Mumbai)। भारत की मेजबानी में खेला जा रहा वनडे क्रिकेट विश्वकप (cricket world cup 2023) अब अपने समापन की ओर बढ़ चला है। मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम ने इस विश्व कप में बेहतर प्रदर्शन किया है। मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और हसीन जहां के बीच रिश्ते में दरार तब आई थी, जब एक्ट्रेस ने भारतीय क्रिकेटर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए घरेलू हिंसा और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के आरोप मढ़े थे. लेकिन, मोहम्मद शमी ने जब न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट लिए, तो हसीन जहां भी इंस्टाग्राम पर एक्टिव हो गईं। उन्होंने फिल्मी गानों पर लिप सिंकिंग करते हुए अपने कई वीडियो शेयर किए, तो लोग उन्हें मोहम्मद शमी से जोड़कर देखने लगे और एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया।
हसीन जहां ने दावा किया था कि क्रिकेटर और उनका परिवार जब भी उत्तर प्रदेश अपने घर जाता है, तब वे उन्हें परेशान करते हैं. हालांकि, शमी ने हसीन जहां के सभी आरोपों को झूठा बताया और कहा कि वे यह सब उन्हें बदनाम करने के लिए कर रही हैं. वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले, सितंबर में शमी कोलकाता के लोकल कोर्ट पहुंचे थे. उन्हें 2018 के घरेलू हिंसा मामले में कोर्ट ने जमानत दे दी थी.
दूसरी ओर, वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की जीत में अहम योगदान देने वाले मोहम्मद शमी की चौतरहा तारीफ हो रही है. उन्होंने वर्ल्ड कप में 23 विकेट लेकर भारत को फाइनल तक पहुंचाया. अब भारतीय क्रिकेट टीम 19 नवंबर को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर भिडे़गी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved