• img-fluid

    आक्रामक मोड में आ गए व्लादिमीर पुतिन? जेलेंस्की का बड़ा दावा- यूक्रेन पर रूस ने दागीं 100 मिसाइलें

  • August 26, 2024

    डेस्क: यूक्रेन पर रूस ने फिर से हमला किया है. सोमवार (26 अगस्त, 2024) को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने बड़ा दावा किया. उन्होंने बताया कि रूस की ओर से यूक्रेन पर 100 मिसाइलें और लगभग 100 दागे गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेनी अधिकारियों ने बताया कि रूस ने सोमवार रात को यूक्रेन में बिजली ग्रिडों को निशाना बनाकर “बड़े पैमाने पर” मिसाइल और ड्रोन हमला किया गया है. जिससे कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई और कई शहरों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई.

    उधर, यूक्रेन की वायु सेना ने कहा कि उसने देश के लगभग सभी इलाकों को निशाना बनाते हुए दर्जनों मिसाइलों और ड्रोनों का पता लगाया है. जिनमें खार्किव और द्निप्रो के अग्रिम पूर्वी क्षेत्रों से लेकर दक्षिणी बंदरगाह शहर ओडेसा और राजधानी कीव तक शामिल हैं.


    इस दौरान यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस श्म्यहाल ने सोमवार को टेलीग्राम पर लिखा, “रूसी आतंकवादियों ने एक बार फिर बिजली ग्रिडों को निशाना बनाया है. उन्होंने कहा कि ड्रोन, क्रूज मिसाइलों और हाइपरसोनिक मिसाइलों के साथ कम से कम 15 इलाकों को निशाना बनाया गया. पीएम शम्यहाल ने कहा कि यूक्रेन की राष्ट्रीय ऊर्जा कंपनी, उक्रेनेर्गो को सिस्टम को स्थिर करने के लिए आपातकालीन बिजली कटौती लागू करने के लिए मजबूर होना पड़ा है.

    यास्नो ऊर्जा कंपनी के मुख्य कार्यकारी सेरही कोवलेंको के अनुसार, कीव और द्निप्रो सहित कई शहरों में बिजली कटौती दर्ज की गई है. दरअसल, रूसी मिसाइलों ने यूक्रेन के शहरों और बिजली ग्रिडों पर रात में घातक हवाई हमला किया था.

    Share:

    हैदराबाद में बुलडोजर का खौफ! 3 महीने में 44 एकड़ जमीन पर किया कब्जा, 8 अवैध निर्माण ध्वस्त

    Mon Aug 26 , 2024
    हैदराबाद: AIMIM सहित अन्य राजनीतिक दलों के विरोध के बावजूद हैदराबाद में अनधिकृत निर्माणों पर कार्रवाई लगातार जारी है. हैदराबाद आपदा प्रतिक्रिया और संपत्ति निगरानी एजेंसी ने पिछले तीन महीनों में आउटर रिंग रोड की सीमा के भीतर लगभग 44 एकड़ अतिक्रमित भूमि को सफलतापूर्वक फिर से अपने कब्जे में लिया है. अनधिकृत निर्माणों पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved