नई दिल्ली। पाकिस्तान के कई शहरों के नागरिकों को यूएई (UAE) की ओर से वीजा देने पर प्रतिबंध (Sanctions) लगाने वाली कुछ रिपोर्ट्स को लेकर पूरे पाकिस्तान (Pakistan) में हलचल मची हुई थी. हालांकि, अब इस दावे की सच्चाई सामने आई है. पाकिस्तान में यूएई दूतावास ने इस खबर को पूरी तरह फर्जी बताया है और कहा है कि संयुक्त अरब अमीरात की ओर से ऐसा किसी भी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है.
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय (foreign Ministry) ने भी इस बात की पुष्टि की है और कहा है कि ऐसा कोई बैन यूएई की ओर से नहीं लगाया गया है. पाकिस्तान के विदेश विभाग के प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान के किसी भी शहर के नागरिकों पर यूएई जाने के लिए किसी तरह का वीजा बैन नहीं लगाया गया है.
पाकिस्तानी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि, “हमने ऐसी रिपोर्ट्स देखी हैं. हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि इस तरह का कोई भी बैन यूएई की ओर से पाकिस्तानी नागरिकों पर नहीं लगाया गया है.”
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय (Pakistani Foreign Ministry) की ओर से यह प्रतिक्रिया उस समय आई है, जब पाकिस्तान के कई शहरों के लोगों पर यूएई वीजा बैन होने की खबरों ने हड़कंप मचाया हुआ है. पत्रकारों ने जब इस बारे में सवाल पूछा तो पाकिस्तानी विदेश विभाग की ओर से यह स्पष्टीकरण दिया गया है.
यूएई की ओर से भी दी गई सफाई
दूसरी ओर, यूएई ने भी इस बात को पूरी तरह खारिज कर दिया है. यूएई ने इसे फर्जी खबर बताया है. पाकिस्तान में यूएई के राजदूत बखीत अतीक अल ने कहा कि इस तरह का कोई भी प्रतिबंध यूएई की ओर से नहीं लगाया गया है.
पिछले ही महीने यूएई सरकार ने वीजा गाइडलाइंस में बदलाव किया था. नए नियमों के तहत उन सभी लोगों को वीजा नहीं दिया जाएगा, जिसके पासपोर्ट पर सिंगल नाम है, यानी जिसके नाम के पीछे सरनेम नहीं है.
ऐसे में उन पाकिस्तानी नागरिकों को भी वीजा से रोक दिया गया, जिनके पासपोर्ट पर सिंगल नाम लिखा हुआ था. हालांकि यह नियम सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं बल्कि सभी के लिए था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved