लखनऊ: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच दूरियां और ज्यादा बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं. समाजवादी पार्टी ने सोमवार को मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 9 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी. समाजवादी पार्टी के सूत्रों के हिसाब से मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव को लेकर एक और सूची सपा की तरफ से जारी की जा सकती है. मध्यप्रदेश में सपा 40 और सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है. जिसकी वजह से कहा जा रहा है कि यूपी में सपा और कांग्रेस गठबंधन की डगर अब और ज़्यादा कठिन हो जाएगी.
मध्य प्रदेश में मतभेद के बाद सपा ने 9 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी थी. उधर खबरें हैं कि समाजवादी पार्टी छत्तीसगढ़ में भी अपना प्रत्याशी उतार सकती है. विधानसभा चुनाव में दूरी के मद्देनजर कहा जा रहा है कि इंडिया गठबंधन में भी इसका असर पड़ सकता है. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की कांग्रेस के आला कमान से बातचीत हुई थी. हालांकि इसके बाद भी कांग्रेस ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को अभी तक कोई सीट नहीं दिया है. ऐसे में समाजवादी पार्टी मनोवैज्ञानिक लाभ लेने के लिए भी लगातार टिकट घोषित कर रही है, जिससे कांग्रेस पर दबाव बनाए जा सके.
मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत 5 राज्यों में होने वाले चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन की फूट सामने आने लगी है. मंगलवार को कानपुर पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा,”अगर राज्य और केंद्र के इंडिया गठबंधन में अलगाव हुआ तो आगे की राह मुश्किल होगी. यही समय है, जब तय करना होगा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन केवल लोकसभा चुनाव के लिए होगा या इस राष्ट्रीय गठबंधन का हिस्सा विधानसभा चुनाव भी होंगे. अगर अभी विधानसभा चुनाव में गठबंधन नहीं होगा तो भविष्य में भी प्रदेश स्तर का गठबंधन नहीं होगा.”
उधर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मंगलवार को कानपुर पहुंचे थे. मीडिया ने जब उनसे जानना चाहा कि समाजवादी पार्टी मध्यप्रदेश में अपने प्रत्याशी उतार रही है तब उन्होंने कहा हम सभी 80 लोकसभा सीटों पर तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. हालांकि मंगलवार को कन्नौज में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा था कि अभी गठबंधन टूटा नहीं है. मुख्य लड़ाई 2024 की है. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी 2024 का चुनाव मिलकर लड़ेगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved