• img-fluid

    आ गई कोरोना की तीसरी लहर? एक सप्ताह में 1.3 लाख पहुंचे कोरोना केस, पिछले 24 घंटे में 33 हजार नए मामले

  • January 03, 2022

    नई दिल्ली। देश (country) में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी (Corona infection cases increase) से बढ़ रहे हैं। साथ ही ओमीक्रोन संक्रमितों (Omicron infected) की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। रविवार को खत्म हुए सप्ताह के दौरान पिछले 7 दिन में ही कोरोना के मामलों में तीन गुना बढ़ोतरी दर्ज की है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि कोरोना की तीसरी लहर देश में दस्तक दे चुकी है। पिछले एक सप्ताह में कोरोना मामलों में अभूतपूर्व रूप से 181% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

    पिछले 24 घंटे में डेली के 33 हजार के पार
    पिछले 24 घंटे में ही देश में 33703 मामले दर्ज किए गए। इसमें अभी दो राज्यों के आंकड़े शामिल नहीं है। यह शनिवार के 27 हजार 747 केस की तुलना में 21% अधिक है। रविवार को दर्ज किए गए कुल मामले पिछले रविवार (6542 केस) की तुलना में पांच गुना अधिक हैं। यह दर्शाता है कि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन केस की संख्या तेजी से बढ़ रही है।


    महामारी की शुरुआत के बाद सबसे तेज उछाल
    देश में एक सप्ताह के दौरान (27 दिसंबर -2 जनवरी) लगभग 1.3 लाख ताजा मामले दर्ज किए। यह पिछले 12 सप्ताह के दौरान सबसे अधिक है। यह देश में महामारी की शुरुआत के बाद से संक्रमणों में अब तक का सबसे तेज साप्ताहिक उछाल था। पिछली सबसे अधिक बढ़ोतरी 5-11 अप्रैल, 2021 में दूसरी लहर के दौरान 71% दर्ज की गई थी। पिछले सप्ताह देश में कोरोना के 46,073 मामले दर्ज किए गए थे। यह मई 2020 के मध्य के बाद से सबसे कम केस थे।

    महाराष्ट्र, बिहार, दिल्ली दे रहे टेंशन
    संख्या के लिहाज से सबसे बड़ा उछाल महाराष्ट्र में दर्ज किया गया है। यहां एक सप्ताह के दौरान 41,980 मामले दर्ज किए गए। यह पिछले सप्ताह में पूरे देश से दर्ज की गई गिनती के करीब था। महाराष्ट्र में इस सप्ताह की संख्या पिछले सप्ताह (8,292) की तुलना में पांच गुना अधिक थी। बिहार ने प्रतिशत के हिसाब से सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की। यहां कोरोना केस 20-26 दिसंबर के सप्ताह में 85 से बढ़कर 1,073 हो गए। यह करीब 12 गुना अधिक बढ़ोतरी थी।

    बंगाल में दूसरी सबसे बड़ी वीकली बढ़ोतरी
    बंगाल ने मामलों की दूसरी सबसे बड़ी साप्ताहिक संख्या 18,524 दर्ज की। यहां पिछले सप्ताह के 3,550 के पांच गुना से अधिक थी। दिल्ली ने सप्ताह में 10,769 ताजा मामलों के साथ नौ गुना वृद्धि दर्ज की, जो पिछले सात दिनों में 1,155 थी। झारखंड की संख्या भी 326 से लगभग नौ गुना बढ़कर 2,879 हो गई।

    Share:

    MP: थाने के सामने चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, ऐसे हुआ भंडाफोड़

    Mon Jan 3 , 2022
    ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में क्राइम ब्रांच (crime branch) ने बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ (big sex racket busted) किया है. हैरानी की बात ये है कि ऐसे सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है, जो थाने के सामने बने गेस्ट हाउस में ही चल रहा था. इस मामले में चार महिलाओं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved