• img-fluid

    क्या क्रिकेटर रोहित शर्मा अभिनेत्री सोफ़िया हयात को डेट कर चुके है ?

  • December 05, 2020

    मुंबई।अभिनेत्री और पूर्व बिग बॉस (Big Boss) कंटेस्टेंट सोफिया हयात (Sofia Hayat) हमेशा से ही अलग-अलग वजह से विवादों में घिरी रही है ,अब चाहे कारण उनका न्यूड फोटोशूट हो या फिर पति पर जान से मारने का आरोप लगाना हर बार उनके  मुद्दे चर्चा का विषय रहे है।

     वैसे इस बार उनके चर्चा में आने का कारण है मशहूर भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ उनके डेट कर चुके होने का दावा करना है,साल 2012 में सोफिया हयात का एक ट्वीट काफी सुर्खियों में रहा है,जिसमे  उन्होने रोहित और उनके रिश्ते का खुलासा किया था और आगे ये भी बताया की रोहित उनको डेट कर चुके है और रोहित से वो एक होटल में लंदन में मिली थी और उन्होंने साथ में समय बिताया था।

    उन्होंने ये भी कहा की रोहित उन्हें बहुत ज़्यादा चाहते थे और दोनों एक दूसरे के काफी नज़दीक भी थे पर जब रोहित ने सोफ़िया को अपने दोस्तों से एक फैन के रूप में परिचय करवाया तो सोफ़िया को ये नहीं जमा फिर दोनों में दूरिया बढ़ने गयी।

    सोफ़िया  ने कहा की उन दोनों के रिश्ते को लेकर  जब रोहित ने मीडिया के सामने से ये कहा की उन दोनों के बीच में कुछ भी नहीं है तो सोफ़िया को ये पसंद नहीं आया और इस तरह  उनका रिश्ता खत्म हो गया हालाँकि इस रिश्ते को लेकर रोहित फिर भी चुप ही रहे है।  

    सोफ़िया हयात का जन्म  6 दिसंबर 1984 को लंदन हुआ है और वैसे एक बार सोफ़िया ने अपने पति पर भी आरोप लगाया  था की उनको उनके पति ने जान से मारना चाहा है ,इसी के चलते पति-पत्नी दोनों अलग हो गए है।

    Share:

    सर्दियों में गला बैठने की समस्‍या से हैं परेंशान तो करे ये घरेलू उपाय

    Sat Dec 5 , 2020
    सर्दियों का मौसम लगभग आ गया है और आप तो जानतें हैं सर्दियों मे कई प्रकार की समस्‍या हो सकती है । सर्दियों में गला बैठने की समस्‍या हो सकती है लेकिन गला बैठना कोई गंभीर समस्या नहीं है और सर्दी-जुकाम में यह समस्या होना आम बात है जो कुछ दिनों बाद खुद से ठीक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved