• img-fluid

    हरियाणा की मशहूर रागनी गायिका सरिता चौधरी की मौत, कमरे का दरवाजा तोड़ा तो दिखी खून से सनी लाश

  • February 08, 2022

    नई दिल्ली। सोनीपत के सेक्टर 15 में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब हरियाणवी रागनी कलाकार की मौत (haryanvi ragani artist dies) की खबर सामने (Haryanvi singer Sarita Chaudhary died) आई. जी हां, हरियाणा की मशहूर रागनी गायिका सरिता चौधरी (Sarita Choudhary) की सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (death under suspicious circumstances) हो गई. उनका शव सेक्टर-15 स्थित उनके मकान से मिला. सरिता चौधरी (Sarita Choudhary) की मौत की खबर से उनके परिजनों में शोक की लहर दौड़ पड़ी.


    मामले की जांच में जुटी पुलिस ने बताया कि मकान में शव पड़े होने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची टीम ने देखा कि सरिता चौधरी (Sarita Choudhary) के मुंह से खून निकल रहा था. उन्होंने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह हत्या है या आत्महत्या(Murder or suicide). पुलिस ने बताया कि फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच कर नमूने एकत्र कर रही है.
    पुलिस सूत्रों के अनुसार, सरिता चौधरी (Sarita Choudhary) सेक्टर-15 स्थित हाउसिंग बोर्ड सोसायटी में रहती थीं और सेक्टर-12 स्थित प्राथमिक विद्यालय में प्रधान अध्यापिका थीं. उन्होंने बताया कि सोमवार को जब चौधरी ने फोन नहीं उठाया तो उनके स्वजन घर पहुंचे और मकान में उनका शव पड़ा देखा. पुलिस का कहना है कि उसने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है.
    हरियाणवी रागिनी कलाकार सरिता चौधरी (Sarita Choudhary) ने हरियाणा की प्रसिद्ध लोक गायिकाओं में से एक थी. हरियाणा में रागनी और स्टेज शो में उन्होंने खूब नाम कमाया था. सरिता चौधरी फिलहाल प्राइमरी स्कूल में हेड टीचर के पद पर तैनात थी और इसके दो बच्चे हैं. एक लड़का और एक लड़की. लड़की यूपीएससी की तैयारी कर रही है. पूरे मामले में खुलासा पोस्टमार्टम के बाद ही होगा.

    Share:

    इस खतरनाक बीमारी से बचना है तो रोजाना करें ये काम, सुबह के रूटीन में करें शामिल

    Tue Feb 8 , 2022
    नई दिल्ली। सुबह उठकर मुंह साफ करना (Mouth cleaning) सभी की दिनचर्या का सबसे अहम हिस्सा होता है. मुंह की सफाई(Mouth cleaning) के लिए लोग कई तरीके अपनाते हैं, जिसमें जीभ, दांत और मुंह की गंदगी दूर की जाती है. डॉक्टर्स के अनुसार सुबह का रूटीन (Morning Routine) आपको कुछ जानलेवा बीमारियों से बचा सकता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved