• img-fluid

    आधी लचर, आधी लाचार और पूरी तरह बेकार है हरियाणा की बीजेपी सरकार – नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा

  • April 24, 2024


    चंडीगढ़ । नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Leader of Opposition Bhupendra Singh Hooda) ने कहा कि हरियाणा की बीजेपी सरकार (Haryana’s BJP Government) आधी लचर, आधी लाचार और पूरी तरह बेकार है (Is Half Lazy, Half Helpless and Completely Useless) । उन्होंने कहा कि हरियाणा में बीजेपी को वोट मांगने की बजाय, जनता से माफी मांगनी चाहिए। मंचों से हवा-हवाई भाषणबाजी करने की बजाय खुद के सरकारी आंकड़े देखने चाहिए। आंकड़े बताते हैं कि बीजेपी ने एक ऐसे प्रदेश को गरीबी में नंबर वन बना दिया, जो 2014 से पहले देश का सबसे समृद्ध राज्य था।


    हुड्डा प्रदेश सरकार के पूरे कार्यकाल पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। उन्होंने कहा कि खुद बीजेपी द्वारा बनाई गई फैमिली आईडी का डाटा बताता है कि हरियाणा की 63% आबादी गरीबी के दलदल में फंस चुकी है। हरियाणा की 2.86 करोड़ आबादी में से 1.8 करोड़ यानी लगभग 45 लाख परिवार गरीबी रेखा से नीचे पहुंच चुके हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या बीजेपी हरियाणा के लोगों को गरीब बनाने की उपलब्धि लेकर चुनाव में जनता के बीच जा रही है? क्या बीजेपी भविष्य में प्रदेश को और गर्त में उतारने का वादा लेकर जनता से वोट मांग रही है?

    हुड्डा ने कहा कि सिर्फ गरीबी ही नहीं, खुद केंद्र सरकार द्वारा जारी बेरोजगारी के आंकड़े भी प्रदेश सरकार की पोल खोलते हैं। केंद्र सरकार का डाटा बताता है कि बीजेपी कार्यकाल के दौरान हरियाणा में कांग्रेस सरकार के मुकाबले बेरोजगारी तीन गुना बढ़ गई है। अलग-अलग एजेंसियों के आंकड़े बार-बार यह खुलासा कर चुके हैं कि हरियाणा बेरोजगारी में नंबर वन है। बेकाबू अपराध की बात करें तो खुद केंद्र सरकार का सामाजिक प्रगति सूचकांक हरियाणा को देश का सबसे असुरक्षित राज्य बताता है। सवाल खड़ा होता है कि क्या बीजेपी जनता की जान-माल जोखिम में डालने की उपलब्धि लेकर वोट मांग रही है?

    भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर भी बीजेपी की उपलब्धि जीरो बटे सन्नाटा रही है। साल 2014-15 में हरियाणा की जीएसडीपी साढ़े चार लाख करोड़ रुपए थी और आंतरिक राज्य ऋण 70,931 करोड़ था। जबकि साल 2023-24 में में जीएसडीपी लगभग दोगुनी यानी 10 लाख करोड़ तक पहुंची है। लेकिन तमाम कर्ज और देनदारियों को जोड़ा जाए तो कर्ज का आंकड़ा साढ़े 7 गुणा बढ़कर लगभग साढ़े चार लाख करोड़ हो चुका है। यानी बीजेपी कार्यकाल के दौरान प्रदेश की जीडीपी बमुश्किल दोगुना बढ़ी और कर्ज उसके मुकाबले कई गुना बढ़ा।

    हुड्डा ने कहा कि बीजेपी के पास किसी भी क्षेत्र में गिनवाने लायक कोई काम नहीं है। बड़े-बड़े दावे करने वाली बीजेपी बताए कि उसके कामों का जनता को कोई लाभ क्यों नहीं हो रहा? हरियाणा में गरीबी, बेरोजगारी, अपराध और कर्जा कम होने की बजाए बढ़ क्यों रहे हैं।

    Share:

    मध्य प्रदेश में भी थम गया प्रचार का शोर, दूसरे चरण में कुल 80 उम्मीदवार; जानें सब कुछ

    Wed Apr 24 , 2024
    डेस्क: देशभर में दूसरे चरण के चुनाव के लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं. मध्य प्रदेश में भी दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार का शोर बुधवार (24 अप्रैल) शाम को थम गया. दूसरे चरण में कुल 80 उम्मीदवार हैं. राज्य में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 6 सीटों पर मतदान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved