हिसार। चुनाव (Election) के बीच हरियाणा (Haryana) के हिसार में धार्मिक स्थल (religious place) पर पथराव कर माहौल बिगाड़ने की कोिशश की गई। शुक्रवार देर रात करीब 10 बजे लाहौरिया चौक स्थित एक धार्मिक स्थल पर पथराव और बीयर की बोतलें फेंकी गईं। इससे पहले सुबह त्रिवेणी के नीचे गोवंश का कटा सिर मिला था।
शनिवार सुबह समुदाय विशेष के लोगों ने पुलिस से इसकी शिकायत की। एचटीएम थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की तलाश में जुट गई है। सीसीटीवी में एक कार धार्मिक स्थल के पास रुकती है।
दो युवक कार से बाहर आते हैं और बीयर की दो बोतलें फेंकते हैं। इसके बाद एक युवक पत्थर फेंकता है। फिर सभी फरार हो जाते हैं। वहीं, गोवंश का कटा सिर रखने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर गऊ रक्षा संघर्ष समिति ने प्रदर्शन कर पुलिस को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved