img-fluid

गैंगस्टरों को पकडऩे के लिए हरियाणा एसटीएफ की  क्राइम ब्रांच लेगी मदद

January 02, 2023

इंदौर। हथियारों की खेप कार में छोडक़र भागे हरियाणा के गैंगस्टरों की तलाश में क्राइम ब्रांच (Crime Branch) की टीम दो बार वहां होकर आ गई है, लेकिन गैंगस्टर हाथ नहीं आए। अब पुलिस जहां उन पर ईनाम घोषित कर रही है वहीं उनको पकडऩे के लिए हरियाणा (Hariyana) की एसटीएफ से संपर्क किया गया है।


एक माह पहले सिकलीगरों से हथियारों की खेप लेकर आ रहे गैगस्टरों को जब क्राइम ब्रांच की टीम ने घेरा तो वे पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर आई-20 कार छोडक़र भाग गए थे। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें 36 देसी पिस्टल, मैग्जिन और कारतूस मिले थे। पुलिस गाड़ी नंबर के आधार पर हरियाणा पहुची और कार चालक को पकड़ लिया था। लेकिन चार गैंगस्टर पुलिस के हाथ नहीं आए। हालांकि पुलिस ने उनके नाम पते निकाल लिए है। ये हरियाणा और यूपी की बार्डर पर सक्रिय है ओर उनके खिलाफ कई केस है। ये लोग दिल्ली के गैंगस्टरों को भी पिस्टल सप्लाई करते थे। क्राइम ब्रांच के सूत्रों के अनुसार अब पुलिस इन पर ईनाम घोषित कर रही है। वहीं हरियाणा एसटीएफ से भी क्राइम ब्रांच ने आरोपियों को पकडऩे के लिए संपर्क किया है। बताते है कि ईनाम घोषित होने के बाद मामला उनको सौपा जा सकता है, ताकि आरोपियों की गिरफ्तारी हो सके। ज्ञातव्य रहे कि पिछले साल क्राइम ब्रांच ने हरियाणा के अलावा पंजाब, यूपी, हौशंगाबाद, राजस्थान और उज्जैन के गैंगस्टरों को हथियारों के साथ पकड़ा था।

Share:

पेयजल सर्वेक्षण के लिए दिल्ली से आई टीम, जलूद और देवधरम टंकी से पानी के सैंपल लिए

Mon Jan 2 , 2023
दस एसटीपी के साथ-साथ सिरपुर, बिलावली और पीपल्यापाला तालाब का भी निरीक्षण करेंगे इन्दौर। पेयजल सर्वेक्षण (drinking water survey) के लिए दिल्ली से तीन अधिकारियों की टीम यहां आकर अलग अलग क्षेत्रों में निरीक्षण कर पेयजल की स्थिति देख रही है। शहर में सप्लाय किया जा रहा पानी कितना शुद्ध है, इसके साथ-साथ तालाबों की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved