• img-fluid

    Haryana: यमुनानगर में इतनी बारिश कि धंस गई सड़क और विशालकाय गड्ढे में समा गया ट्रक

  • August 03, 2024

    नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश (UP) से पंजाब (Punjab) जा रहा एक ट्रक हरियाणा (Haryana) के यमुनानगर में गोलनपुर (Golanpur) गांव के पास हाईवे धंसने (highway collapse) की वजह से बड़े गड्ढे में जा गिरा. गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. भारी बारिश के बाद हुए इस हादसे ने हाईवे के गुणवत्ता की पोल खोल दी है.


    हाईवे अधिकारियों का कहना है कि सड़क के नीचे से मिट्टी खिसकने के कारण हाइवे का बड़ा हिस्सा बैठ गया. हादसे के बाद यातायात को डायवर्ट कर दिया गया. गनीमत यह रही कि कांवड़ यात्रा के दौरान इस हादसे से किसी कांवड़िए या शिवभक्त की गाड़ी को कोई नुकसान नहीं हुआ.

    मिट्टी की जगह हो रहा राख का इस्तेमाल

    किसान नेता मंदीप रोड छप्पर ने इस हादसे के पीछे हाइवे निर्माण में भ्रष्टाचार की मिलावट होना बताया है. उन्होंने कहा कि हाईवे निर्माण के दौरान मिट्टी की जगह राख का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे सड़कें कमजोर हो रही हैं और हादसे हो रहे हैं.

    हाईवे गुणवत्ता की जांच की मांग

    किसान नेता ने खासतौर से यमुनानगर-पोंटा साहिब हाईवे का जिक्र करते हुए कहा कि वहां भी निर्माण में राख का उपयोग किया जा रहा है. उन्होंने इस मामले की गहन जांच और उचित कार्रवाई की मांग की.

    हाईवे निर्माण में स्क्रैप और घटिया सरिया का इस्तेमाल

    गांव टेही के रहने वाले पवन कुमार ने हाईवे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए हाईवे से सरिये को निकाल कर दिखाया. उन्होंने आरोप लगाया कि हाईवे निर्माण में घटिया स्क्रैप और सरिये का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो इस तरह की घटनाओं का कारण बन रहा है.

    Share:

    रातभर की बारिश में डूबा गुजरात, अंडरब्रिज-अंडरपास जलमग्न, ट्रेनें प्रभावित, 47 सड़कें बंद

    Sat Aug 3 , 2024
    अहमदाबाद. दक्षिण गुजरात (South Gujarat) में कल देर रात से ही भारी बारिश (Heavy rain) हो रही है. वलसाड (Valsad) जिले में रात 12 बजे से सुबह छह बजे के बीच सात इंच से अधिक बारिश हुई, जिससे जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र (Saurashtra) के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved