नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश (UP) से पंजाब (Punjab) जा रहा एक ट्रक हरियाणा (Haryana) के यमुनानगर में गोलनपुर (Golanpur) गांव के पास हाईवे धंसने (highway collapse) की वजह से बड़े गड्ढे में जा गिरा. गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. भारी बारिश के बाद हुए इस हादसे ने हाईवे के गुणवत्ता की पोल खोल दी है.
हाईवे अधिकारियों का कहना है कि सड़क के नीचे से मिट्टी खिसकने के कारण हाइवे का बड़ा हिस्सा बैठ गया. हादसे के बाद यातायात को डायवर्ट कर दिया गया. गनीमत यह रही कि कांवड़ यात्रा के दौरान इस हादसे से किसी कांवड़िए या शिवभक्त की गाड़ी को कोई नुकसान नहीं हुआ.
मिट्टी की जगह हो रहा राख का इस्तेमाल
किसान नेता मंदीप रोड छप्पर ने इस हादसे के पीछे हाइवे निर्माण में भ्रष्टाचार की मिलावट होना बताया है. उन्होंने कहा कि हाईवे निर्माण के दौरान मिट्टी की जगह राख का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे सड़कें कमजोर हो रही हैं और हादसे हो रहे हैं.
हाईवे गुणवत्ता की जांच की मांग
किसान नेता ने खासतौर से यमुनानगर-पोंटा साहिब हाईवे का जिक्र करते हुए कहा कि वहां भी निर्माण में राख का उपयोग किया जा रहा है. उन्होंने इस मामले की गहन जांच और उचित कार्रवाई की मांग की.
हाईवे निर्माण में स्क्रैप और घटिया सरिया का इस्तेमाल
गांव टेही के रहने वाले पवन कुमार ने हाईवे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए हाईवे से सरिये को निकाल कर दिखाया. उन्होंने आरोप लगाया कि हाईवे निर्माण में घटिया स्क्रैप और सरिये का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो इस तरह की घटनाओं का कारण बन रहा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved