नई दिल्ली. हरियाणा (Haryana) में जल्द ही विधानसभा चुनाव (assembly elections) होने जा रहे हैं. कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (AAP) संभावित रूप से यह चुनाव मिलकर लड़ने जा हैं. लेकिन अभी तक दोनों पार्टियों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति नहीं बनी है. अब खबर है कि आज शाम तक इस पर सहमति बन सकती है.
आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर आज शाम तक सहमति बन सकती है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी AAP को शहरी क्षेत्र की सीटें देना चाहती है.
दोनों पार्टियों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर गुरुवार रात को राघव चड्ढा ने दीपक बाबरिया से मुलाकात की थी. सूत्रों के मुताबिक, इस गठबंधन को लेकर राहुल गांधी से बातचीत संभव है.
हरियाणा में 5 अक्टूबर को वोटिंग
हरियाणा के विधानसभा चुनाव के लिए पांच अक्टूबर को वोटिंग होगी. यहां एक ही चरण में सभी 90 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. पहले यहां 1 अक्टूबर को वोटिंग होनी थी. लेकिन बिश्नोई समाज के सदियों पुराने त्योहार आसोज अमावस्या के चलते तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है. इसके नतीजे 8 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर चुनाव के साथ ही घोषित किए जाएंगे.
90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर को खत्म हो रहा है. पिछले चुनाव में बीजेपी बहुमत हासिल नहीं कर सकी थी. बाद में दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी के साथ गठबंधन कर सरकार बनाई थी. हालांकि, इसी साल मार्च में बीजेपी और जेजेपी का गठबंधन टूट गया था. फिलहाल हरियाणा में एनडीए के पास 43 और इंडिया ब्लॉक के पास 42 सीटें हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved