पटना । बिहार (Bihar)के पूर्व डिप्टी सीएम एवं राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) के नेता तेजस्वी यादव(Leader Tejaswi Yadav) ने मंगलवार को जारी हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections)के रिजल्ट पर हैरानी जताई है। तेजस्वी ने कहा कि हरियाणा का माहौल पहले कुछ और लग रहा था। बीजेपी के नेता ही खुद अपनी जीत को लेकर कॉन्फिडेंट नहीं थे। बड़े से बड़े विद्वान एवं पत्रकारों ने बीजेपी की हार की भविष्यवाणी की थी। हरियाणा चुनाव का जो परिणाम आया है, वो आश्चर्यजनक है।
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत के दौरान विधानसभा चुनाव रिजल्ट पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक है। जनता जिसको चुनती है, उनका स्वागत है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस एवं नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन की जीत को एकतरफा परिणाम बताया। तेजस्वी ने कहा कि कश्मीर में पहले से पता था कि बीजेपी की हार होगी।
तेजस्वी यादव ने झारखंड और बिहार में होने वाले विधानसभा चुनावों पर इसका असर पड़ने की संभावना से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि हर राज्य के मुद्दे और चुनावी परिस्थितियां अलग-अलग होती हैं।
बता दें कि गुरुवार को जारी हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों में सत्तारूढ़ बीजेपी को लगातार तीसरी बार जीत मिली है। वहीं, आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद पहली बार जम्मू कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस एवं नेशनल कांफ्रेंस गठबंधन को बहुमत मिला है। पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी को करारी हार का सामना करना पड़ा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved