img-fluid

हरियाणा पुलिस ने ‘ऑपरेशन आक्रमण- 2‘ के तहत 710 केस दर्ज कर 964 आरोपियों को गिरफ्तार किया

September 07, 2022


चंडीगढ़ । हरियाणा पुलिस (Haryana Police) ने ‘ऑपरेशन आक्रमण- 2‘ के तहत (Under ‘Operation Assault-2’) एक दिन में (In One Day) 710 केस दर्ज कर (By Registering 710 Cases) 964 आरोपियों को गिरफ्तार किया (Arrested 964 Accused) । इसके तहत पुलिस ने समस्त राज्य में दिनभर व्यापक छापेमारी करते हुए आईपीसी, एनडीपीएस, एक्साइज और आर्म्स एक्ट आदि की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार किया।


पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हरियाणा प्रशांत कुमार अग्रवाल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा 5 सितंबर को चलाए गए इस अभियान का उद्देश्य आपराधिक तत्वों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करना, स्ट्रीट क्राइम व अवैध हथियारों पर अंकुश लगाना, अवैध शराब की धरपकड़ सहित मादक पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसना है। इस अभियान में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने व्यक्तिगत रूप से भागीदारी करते हुए आपराधिक तत्वों पर पूरी कार्रवाई की बारीकी से निगरानी की। उन्होंने कहा कि हम प्रत्येक जिले में बदमाशों व असामाजिक तत्वों के भागने की गुंजाइश छोड़े बिना उन पर नकेल कसने के लिए उनके इलाकों/सड़कों/घरों में अचानक रेड कर अपराधियों के अंदर कानून का भय पैदा करना चाहते हैं।

विभिन्न जिलों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार फील्ड में लगभग 3500 पुलिस कर्मियों की 645 टीमों ने कई स्थानों पर रेड की। छापेमारी के दौरान रेडिंग टीमों ने 45 उद्घोषित अपराधियों और 34 बेल जंपर्स को काबू करने में भी कामयाबी हासिल की। पकडे़ गए ये बदमाश कई मामलों में वांछित थे और गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहे थे। जहां पानीपत जिले में सर्वाधिक 116 आरोपी गिरफ्तार हुए वहीं गुरुग्राम में 108 और अंबाला में 102 को काबू किया गया। इसी प्रकार, सर्वाधिक 24 पीओ और बेल जंपर्स सोनीपत जिले में दबोचे और 9 को पानीपत से गिरफ्तार किया गया।

इसी प्रकार आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 67 अवैध हथियार और 36 कारतूस बरामद किए गए। साथ ही पुलिस टीमों ने 409.32 ग्राम हेरोइन, 488 ग्राम चरस, 13.5 किलो गांजा, 75 ग्राम अफीम, 31.1 ग्राम स्मैक, 9.02 किलो चूरा पोस्त, 6 नशीले इंजेक्शन और 90 प्रतिबंधित गोलियां भी बरामद की। शराब तस्करों पर नकेल कसते हुए पुलिस टीमों ने 3910 बोतल देशी शराब, 5240 बोतल अंग्रेजी शराब, 1786 बोतल बीयर, 1671 लीटर लिसिट, 330 लीटर अवैध नकली शराब और 2073 लीटर लाहन जब्त किया।पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 9.27 लाख रुपये से अधिक की नकदी भी बरामद की। इसके अतिरिक्त, विशेष कार्रवाई के तहत नूंह जिले में अवैध खनन में लगे 25 डंपरों को भी जब्त किया।

डीजीपी ने बताया कि पुलिस टीमों द्वारा किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों, उपकरणों और अन्य वस्तुओं की जांच के लिए प्रदेश के जेल परिसरों में भी छापेमारी की गई। विशेष अभियान का आंकलन करते हुए उन्होंने इसे अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कड़ी कार्रवाई और आम जनता के बीच कानून में विश्वास को और मजबूती देने की दिशा में एक कदम बताया। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह का विशेष अभियान जारी रहेगा।

उल्लेखनीय है कि ‘ऑपरेशन आक्रमण ‘ आपराधिक व असामाजिक तत्वों के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी करने का एक विशेष राज्य स्तरीय अभियान है। इसके तहत छापेमारी करने वाली पुलिस टीमों का गठन किया गया है। पुलिस की ये टीमें आपराधिक तत्वों को फरार होने की गुंजाइश छोड़े बिना उन पर अंकुश लगाने हेतु संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हैं।

Share:

उत्तर प्रदेश सभी 75 जिलों में सूखे की स्थिति के सर्वे के निर्देश दिये योगी ने

Wed Sep 7 , 2022
लखनऊ । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aadityanath) ने किसानों को राहत देते हुए (Giving Relief to Farmers) सभी 75 जिलों में (In All 75 Districts) सूखे की स्थिति (Drought Situation) के सर्वे के (To Survey) निर्देश दिए (Instructed) । मुख्यमंत्री ने 75 जिलों के लिए 75 टीमें गठित कर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved