चंडीगढ़। हरियाणा (Haryana ) के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Home and Health Minister Anil Vij) को ऑक्सीजन का स्तर गिरने के कारण रविवार को चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर में भर्ती कराया गया। बीते गुरुवार से ही अनिल विज का ऑक्सीजन स्तर गिरना शुरू हुआ था, जिस कारण वे राज्य विधानसभा के मानसून सत्र में शामिल नहीं हो सके थे।
अस्पताल सूत्रों ने बताया कि अनिल विज को रविवार की शाम छह बजे यहां स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआईएमईआर) में भर्ती कराया गया। सूत्रों ने कहा कि डॉक्टरों का एक दल अनिल विज के स्वास्थ्य की निगरानी कर रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी विज का हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे थे।
उल्लेखनीय है कि अनिल विज पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री खट्टर के छोटे भाई की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए रोहतक गए थे। वहां से वो मुख्यमंत्री के साथ हेलीकॉप्टर से लौटे थे। उस दौरान ऊंचाई पर होने की वजह से उनके ऑक्सीजन का स्तर कम हो गया था और तब से इसमें उतार-चढ़ाव जारी रहा।
पीजीआई पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर रविवार को गृहमंत्री अनिल विज का हालचाल जानने के लिए पीजीआईएमईआर पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विज से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी भी हासिल की।
बीते शुक्रवार को गृह मंत्री अनिल विज का ऑक्सीजन स्तर अचानक कम हो गया था, जिस कारण डॉक्टरों ने उनको पूर्ण विश्राम की सलाह दी। गृह मंत्री अनिल विज छठवीं बार विधायक बने हैं। वह विधानसभा के सत्र में कभी एक दिन भी अनुपस्थित नहीं रहे, लेकिन ऑक्सीजन का स्तर कम होने के कारण अनिल विज मानसून सत्र के पहले दिन की कार्यवाही में शामिल तो नहीं हो सके मगर ऑक्सीजन की पाइप लगाकर टेलीविजन पर विधानसभा सत्र की कार्रवाई देखी। वहीं से वे अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी देते रहे।
गृह मंत्री अनिल विज का जनता से इतना लगाव है कि वह जनता के कामों में किसी भी प्रकार की देरी पसंद नहीं करते। इसी तरह जब वह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में दाखिल थे, तब भी वह अधिकारियों द्वारा लाई गई फाइलों को निकालने का काम लगातार करते रहे, ताकि जनता को कोई तकलीफ ना हो। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved