– आर्मी और सीए की परीक्षाओं को हरी झंडी, रात 10 बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे क्लब और बार
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने कई तरह की छूट के साथ प्रदेश में ‘महामारी अलर्ट – सुरक्षित हरियाणा’ (‘Pandemic Alert – Safe Haryana’) के तहत लॉकडाउन (lockdown ) एक सप्ताह (one week) के लिए बढ़ा दिया है। इस बार सरकार ने कई तरह की छूट के साथ पुरानी पाबंदियों को भी बरकरार रखा है। जारी किए गए आदेश 12 जुलाई को सुबह पांच बजे तक लागू रहेंगे।
हरियाणा के मुख्य सचिव द्वारा रविवार को जारी आदेशों के अनुसार सरकार ने इस बार आर्मी और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की परीक्षाओं की मंजूरी दे दी है। स्विमिंग पूल और स्पा सेंटरों को फिलहाल बंद ही रखने का निर्णय लिया है। राज्य के स्कूलों की छुट्टियां पहले ही 15 जुलाई तक बढ़ाई हुई हैं। आंगनबाड़ी केंद्र और क्रेच 31 जुलाई तक बंद रहेंगे।
हरियाणा स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने रविवार को लॉकडाउन की नई गाइड लाइन में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को 5 से 20 जुलाई तक परीक्षाएं करवाने की अनुमति दी है। ये परीक्षाएं कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत ही होंगी। इसी तरह से हिसार में आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस को भी भी परीक्षा करवाने की अनुमति दी है। आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस द्वारा कॉमन एंट्रेंस टेस्ट करवाया जाना है।
प्रदेश के बाजारों में दुकानों को सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक खेला जा सकेगा। सभी शॉपिंग मॉल्स भी सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुल सकेंगे। रेस्टोरेंट्स, बार (शॉपिंग मॉल्स वाले भी शामिल) रात 10 बजे तक खुल सकेंगे लेकिन क्षमता से पचास प्रतिशत अधिक लोगों को बैठाने पर कार्रवाई होगी।
मुख्य सचिव के आदेशानुसार धार्मिक स्थलों पर एक समय में 50 से अधिक लोग पूजा-पाठ नहीं कर सकेंगे। कॉरपोरेट दफ्तरों को सरकारी दफ्तरों की तर्ज पर पूरा स्टॉफ बुलाने की अनुमति दी है। स्पोर्ट्स कांप्लेक्स और स्टेडियम को सरकार पिछली बार ही खोलने का फैसला कर चुकी है। स्विमिंग पूल और स्पा सेंटर को अभी नहीं खोला है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved