• img-fluid

    हरियाणा : नायब सिंह सैनी 17 अक्टूबर को सीएम पद की लेंगे शपथ, पीएम मोदी समेत भाजपा के दिग्गज रहेंगे मौजूद

  • October 12, 2024

    नई दिल्ली. हरियाणा (Haryana) के अगले मुख्यमंत्री (CM) के तौर पर नायब सिंह सैनी (Naib Singh Saini) 17 अक्टूबर को शपथ लेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) समेत बीजेपी (BJP) के तमाम बड़े पदाधिकारी मौजूद होंगे. बीजेपी राज्यों के मुख्यमंत्री भी शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे. सैनी का शपथग्रहण दशहरा ग्राउंड Sector 5 पंचकूला में होगा. इसके लिए 10 बजे का समय निर्धारित किया गया है.


    केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, “हमें प्रधानमंत्री की मंजूरी मिल गई है कि 17 अक्टूबर को पंचकूला में मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद शपथ लेंगे.” बीते दिन दिल्ली में नायब सिंह सैनी उनसे मुलाकात भी की थी. हरियाणा के नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की शपथ ग्रहण समारोह के लिए जिला स्तर की समिति तैयारियों में जुटी है.

    बीते दिनों सैनी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य वरिष्ठ बीजेपी नेताओं से मुलाकात की थी. इनके अलावा, उन्होंने केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से भी भेंट की थी.

    खट्टर को रिप्लेस करके बने थे सीएम
    पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को रिप्लेस करके मार्च महीने नायब सिंह सैनी ने सीएम का पद संभाला था. यह दूसरी बार होगा जब वह राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे. आगामी लोकसभा चुनावों से पहले सैनी की नियुक्ति ने राज्य की राजनीति में नया मोड़ ला दिया है. सैनी के ओबीसी समुदाय से होने के चलते, बीजेपी ने राज्य में सामाजिक समीकरणों का ध्यान रखा है.

    तीसरी बार बनेगी बीजेपी की सरकार
    हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सामाजिक समीकरण की रणनीति काम आई और 48 सीटों के साथ बड़ी जीत दर्ज की. यह लगातार तीसरी बार है जब बीजेपी राज्य में सरकार बनाएगी. चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों के विपरीत, बीजेपी ने बॉर्डरलाइन वाली हालात से बाजी मार ली. कांग्रेस की हार के साथ-साथ जननायक जनता पार्टी (JJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) भी कमजोर पड़ गई. वहीं, इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) सिर्फ दो सीटों पर सिमट गई.

    Share:

    दशहरे पर आज उज्जैन शहर में निकलेगी बाबा महाकाल की सवारी

    Sat Oct 12 , 2024
    उज्जैन: बाबा महाकाल (Baba Mahakal) वैसे तो साल में कई बार अपनी प्रजा का हाल जानने के लिए पुराने शहर में नगर भ्रमण पर निकलते हैं, लेकिन आज विजयदशमी (Dussehra) पर बाबा महाकाल की सवारी (Sawari) साल में एक बार नए शहर में भी आती है. जहां बाबा महाकाल के भक्त नए शहर में भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved