नई दिल्ली । हरियाणा के विधायक (Haryana MLA) कुलदीप विश्नोई (Kuldeep Vishnoi) ने रविवार को भाजपाध्यक्ष (BJP President) जे.पी. नड्डा (J.P. Nadda) और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (CM Manoharlal Khattar) से मुलाकात की (Met)और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की (Discuss Political Issues) । इससे पहले 10 जुलाई को विश्नोई ने नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी।
खट्टर के साथ अपनी बैठक के बारे में बात करते हुए, विश्नोई ने कहा, वर्तमान राजनीतिक मुद्दों और हरियाणा के विकास कार्यों के बारे में एक महत्वपूर्ण चर्चा की। विश्नोई दो बार के लोकसभा सदस्य भी रह चुके हैं और फिलहाल चौथी बार आदमपुर निर्वाचन क्षेत्र से हरियाणा विधानसभा के सदस्य हैं।
हाल ही में जून में हुए राज्यसभा द्विवार्षिक चुनाव में, कांग्रेस विधायक विश्नोई ने क्रॉस वोट किया था, जिससे पार्टी उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन की हार हुई थी। क्रॉस वोटिंग के कारण कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विश्नोई को कांग्रेस कार्यसमिति में विशेष आमंत्रित सदस्य के पद सहित पार्टी के सभी पदों से तत्काल प्रभाव से हटा दिया था। रविवार को नड्डा से मुलाकात के बाद विश्नोई ने ट्वीट किया, ”बैठक के दौरान उनके साथ मौजूदा राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved