img-fluid

हरियाणा में जल्द हो सकती है नए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति

April 23, 2022


नई दिल्ली । हरियाणा (Haryana) कांग्रेस (Congress) में एक अहम बदलाव हो सकता है (Could be a Major Change) । उम्मीद लगाई जा रही है कि नए प्रदेश अध्यक्ष (New State President) की नियुक्ति जल्द ही की जा सकती है (May Soon Appoint) ।


हरियाणा नेताओं ने शनिवार को नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर कांग्रेस के वॉर रूम कहे जाने वाले 15 जीआरजी ( गुरुद्वारा रकाबगंज रोड) में कई घण्टे की बैठक की। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल, अंबिका सोनी और एंटनी शामिल।

दरअसल इस बैठक से पहले प्रदेश अध्यक्ष के लिए हुड्डा खेमे की ओर से हाईकमान के समक्ष कुछ नाम सुझाए गए थे। इनमें राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा, पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा और पूर्व विधायक उदयभान के नाम शामिल हैं। अब कहा जा रहा है कि हाईकमान की ओर से चार बार विधायक रहे उदयभान के नाम पर सहमति बनाने को कहा गया है। उदयभान अनुसूचित जाति के हैं।

जिसके बाद से यह उम्मीद लगाई जा रही है कि हरियाणा में कांग्रेस का नया अध्यक्ष अनुसूचित जाति का होगा। उदयभान, भूपेंद्र सिंह हुड्डा के काफी नजदीकी माने जाते हैं। पहले उनका पलवल के विधायक और पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल से राजनीतिक मतभेद रहता था, मगर अब बताया जा रहा है कि हुड्डा को उदयभान का नाम दलाल ने ही सुझाया है। करण सिंह दलाल पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समधी हैं।

प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर हुड्डा खेमे में काफी उत्साह बना हुआ है। हालांकि शनिवार को वॉल्यूम में हुई बैठक के बाद हुड्डा ने इस संबंध में कोई बयान नहीं दिया। सूत्रों के अनुसार भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस विधायक दल के नेता और नेता प्रतिपक्ष रहेंगे। माना जा रहा है कि प्रदेश कांग्रेस में लंबे समय से हुड्डा और कुमारी शैलजा गुट में लंबे समय से खींचतान चल रही है।

Share:

केंद्र ने आपत्तिजनक, भ्रामक सामग्री प्रसारित करने वाले चैनलों के खिलाफ कड़ी एडवाइजरी जारी की

Sat Apr 23 , 2022
नई दिल्ली। जहांगीरपुरी हिंसा (Jahangirpuri Violence) और यूक्रेन युद्ध (Ukraine War) संबंधी कवरेज के मद्देनजर (In view of the Coverage), केंद्र (Centre) ने शनिवार को आपत्तिजनक, भ्रामक सामग्री (Offensive, Misleading Content) प्रसारित करने वाले (Broadcasting) चैनलों के खिलाफ (Against Channels) कड़ी एडवाइजरी (Strong Advisory) जारी की है (Issues)। केंद्र ने शनिवार को जारी एक विस्तृत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved