चंडीगढ़ । राजस्थान की सीमा पर मंडरा रहे टिड्डी दल ने हरियाणा के रेवाड़ी व भिवानी में दस्तक दी। रेवाड़ी, भिवानी व चरखी-दादरी जिले में टिड्टी दल की एंट्री से प्रशासन अलर्ट हो गया है।
राजस्थान के साथ लगते रेवाड़ी, भिवानी व चरखी-दादरी जिले में टिड्डी दल ने फिर एंट्री की। टिड्डी दल रेवाड़ी जिले के बावल और खोल ब्लॉक क्षेत्र में सक्रिय रहा। दादरी के पेंतावास गांव से गुजरते हुए आगे बढ़ रहा है जबकि वहीं दूसरा दल नकीपुर पहाड़ी व बीठन गांव के आसपास से गुजर रहा है। लिहाजा किसानों ने भी टिडि्डयों से फसल को बचाने के लिए खेतों में मोर्चा संभाल लिया है। किसान टिडि्डयों को भगाने के लिए थाली से लेकर लोहे की बाल्टियां या अन्य समान बजाकर कर आवाज पैदा कर रहे हैं। इसके साथ ही कृषि महकमा भी फायर ब्रिगेड के जरिये टिडि्डयों पर स्प्रे करने में जुटा है। इससे फसलों को भी नुकसान का अंदेशा है। क्योंकि इस बार टिडि्डयां कई गांवों में फसल पर बैठी। टिड्डी दल 5-6 किलोमीटर तक फैला रहा। हालांकि फिलहाल नुकसान का आंकलन नहीं हो पाया है, मगर किसानों की चिंता बढ़ा दी है।
शुक्रवार को टिड्डी दल ने बावल क्षेत्र से जिले मे प्रवेश किया था। रात को जैतड़ावास गांव के आसपास टिडि्डयों ने रात्रि ठहराव भी किया। प्रशासनिक टीमें अलर्ट मोड पर थी। रात को ही प्रशासन की टीमों ने टिड्डियों को मारने के लिए स्प्रे किया। दल में से 50 से 60 प्रतिशत तक टिड्डियां मारने का भी दावा किया।
बता दें कि सबसे पहले 26 जून को 10 किलोमीटर लंबा और 6 किलोमीटर चौड़ाई में फैला टिड्डी दल जाटूसाना क्षेत्र में उतरा था। उस समय प्रशासन ने रात के समय टिडि्डयों पर स्प्रे से छिड़काव कर उन्हें खत्म करने का प्रयास किया था।
भिवानी के जिला कृषि उपनिदेशक पीएस सम्भरवाल के मुताबिक फायर ब्रिगेड अलर्ट हैं। जहां भी टिड्डी दल बैठेगा वहीं पर फायर ब्रिगेड केमिकल का छिड़काव कर काम तमाम कर देगा। कृषि विभाग पूरी तरह अलर्ट है। विभाग हर एहितयात बरत रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved