img-fluid

स्कूली बच्चों को महाकुंभ में स्नान कराने ले जाएगी हरियाणा सरकार

  • February 20, 2025


    चंडीगढ़ । हरियाणा सरकार (Haryana Government) स्कूली बच्चों को महाकुंभ में स्नान कराने ले जाएगी (Will take School Children to take bath in Mahakumbh) ।


    कई निजी स्कूलों ने अपने विद्यार्थियों के लिए प्रयागराज में संगम स्नान के लिए विशेष टूर आयोजित करने का निर्णय लिया है। खास बात यह है कि ये बच्चे टूरिस्ट बसों की बजाय अपनी स्कूल बसों से जाएंगे। इस पहल को आसान बनाने के लिए परिवहन विभाग ने शैक्षणिक टूर के लिए स्कूल बसों को अस्थायी परमिट जारी करने की सुविधा शुरू की है। स्कूली बसों को महज 500 रुपये में दूसरे राज्यों में जाने की अनुमति दी जा रही है। इस योजना के तहत शिक्षण संस्थान अधिकतम एक सप्ताह तक का टूर आयोजित कर सकते हैं।

    इस योजना के तहत हरियाणा के कई शिक्षण संस्थान अपने विद्यार्थियों को धार्मिक व ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराने के लिए आगे आ रहे हैं संस्थाओं को अपने लेटरहेड पर टूर की पूरी जानकारी के साथ आवेदन करना होगा, जिसमें विद्यार्थियों की संख्या, टूर का स्थान और अवधि स्पष्ट रूप से लिखनी होगी।

    परीक्षाओं के बाद करनाल जिले के कई शिक्षण संस्थान न केवल कुंभ स्नान के लिए बल्कि जयपुर, आगरा, वृंदावन, अमृतसर, त्रिलोकपुर, चंडीगढ़, आनंदपुर साहिब और ऊना जैसे ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों के भ्रमण के लिए भी परमिट मांग रहे हैं। इससे विद्यार्थियों को न केवल आध्यात्मिक बल्कि सांस्कृतिक और ऐतिहासिक दृष्टि से भी समृद्ध अनुभव प्राप्त होगा।यह पहल विद्यार्थियों को धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने का एक बेहतरीन प्रयास है ताकि वे भारत की परंपराओं और महत्व को करीब से समझ सकें।

    Share:

    मध्यप्रदेश में फिल्म 'छावा' को टैक्स फ्री कर दिया मुख्यमंत्री मोहन यादव ने

    Thu Feb 20 , 2025
    भोपाल । मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) ने फिल्म ‘छावा’ (Film ‘Chaava’) को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया (Made Tax Free in Madhya Pradesh) । यह फिल्म मराठा शासक संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है । सिनेमाघरों में 14 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म ‘छावा’ चर्चा का विषय बनी हुई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved