• img-fluid

    Vinesh Phogat को हरियाणा सरकार देगी सिल्वर मेडल विजेता वाली सुविधाएं, TMC ने की ये मांग

  • August 08, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress- TMC) ने बुधवार को दिग्गज पहलवान विनेश फोगट (Vinesh Phogat) के लिए भारत रत्न (Bharat Ratna) या राष्ट्रपति (President) द्वारा नामित राज्यसभा सीट की मांग की. इधर, हरियाणा सरकार (Haryana Government) विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल विजेता (silver medal winner) वाले सभी सम्मान, इनाम और सुविधाएं देगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Chief Minister Naib Singh Saini) ने ऐलान किया है कि विनेश फोगाट का स्वागत और अभिनंदन मेडलिस्ट की तरह किया जाएगा।


    दरअसल,विनेश को 100 ग्राम ज्यादा वजह की वजह से ओलंपिक खेल में अयोग्य घोषित कर दिया गया. चौंकाने वाले उलटफेर में, विनेश फोगट को महिलाओं के 50 किलोग्राम फाइनल से अयोग्य घोषित कर दिया गया, जिससे वो एक गोल्ड मेडल के करीब पहुंचने के कुछ ही घंटों बाद पदक से वंचित रह गईं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस घटना को दुखद बताया और कहा कि विनेश फोगाट, भारत के 1.4 अरब से ज्यादा लोगों और राष्ट्र के गौरव के लिए चैंपियन हैं।

    टीएमसी ने क्या कहा?
    टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “सरकार और विपक्ष को आम सहमति बनाने का कोई रास्ता निकालना चाहिए और विनेश फोगाट को या तो भारत रत्न से सम्मानित करना चाहिए या उन्हें राष्ट्रपति द्वारा नामित राज्यसभा सीट के लिए नामित करना चाहिए, क्योंकि उन्होंने असाधारण क्षमता का परिचय दिया है. यह कम से कम हम उनके लिए कर सकते हैं, यह देखते हुए कि उन्होंने बहुत संघर्ष किया है. कोई भी पदक उनकी असली क्षमता को पूरी तरह से नहीं दर्शा सकता है।

    टीएमसी ने सोशल मीडिया पर भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में फोगट की भूमिका का एक वीडियो शेयर किया, जिन पर महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।

    TMC के हैंडल से किये गए पोस्ट में लिखा गया कि विनेश फोगाट, आपने जो उपलब्धि हासिल की है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. आपने 140 करोड़ भारतीयों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है. आप एक सच्ची योद्धा हैं और हमेशा रहेंगी. हम आपके साथ खड़े हैं. पूरा देश आपके साथ खड़ा है।

    विनेश को मिलेगा सिल्वर मेडल विजेता वाला इनाम, सम्मान और सुविधाएं- CM ने किया ऐलान
    भारतीय पहलवान विनेश फोगाट (Indian wrestler Vinesh Phogat) ने पेरिस ओलंपिक में फाइनल से पहले डिस्क्वालिफाई घोषित किए जाने के बाद कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया है. वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ऐलान किया है कि सरकार विनेश फोगाट का स्वागत और अभिनंदन एक मेडलिस्ट की तरह ही किया जाएगा।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ओलंपिक में रजत पदक विजेता को जो सम्मान, इनाम और सुविधाएं देती है, वो सभी विनेश फोगाट को भी कृतज्ञतापूर्वक दी जाएंगी. सीएम सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए कहा, “हरियाणा की हमारी बहादुर बेटी विनेश फोगाट ने जबरदस्त प्रदर्शन करके ओलंपिक में फाइनल में प्रवेश किया था. किन्हीं भी कारणों से वो भले ही ओलंपिक का फाइनल नहीं खेल पाई हों, लेकिन हम सबके लिए वो एक चैंपियन है।

    इससे पहले विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास का ऐलान करते हुए कहा था, “मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब. अलविदा कुश्ती 2001-2024. आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी।

    ‘आप हारी नहीं, हराया गया है’, विनेश के संन्यास पर बोले रेसलर बजरंग पूनिया
    बता दें कि महिलाओं की 50 किलोग्राम स्पर्धा में फाइनल से पहले विनेश फोगाट को ज्यादा वजन होने की वजह से ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने कोर्ट ऑफ एब्रीट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) में अपील की थी. पहले उन्होंने फाइनल मैच खेलने के लिए कहा था, लेकिन बाद में जो लेटर लिखा गया उसमें उन्होंने इस इवेंट के लिए सिल्वर मेडल दिए जाने की मांग की है।

    हरियाणा सरकार गोल्ड जीतने पर देती है छह करोड़
    हरियाणा सरकार ने पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को छह करोड़ रुपये, सिल्वर जीतने वाले को चार करोड़ रुपये और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले को ढाई करोड़ रुपये की इनाम राशि देने की घोषणा की थी. इसके अलावा राज्य सरकार ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को भी 15 लाख रुपये की राशि दी जाएगी. इसके साथ ही मेडल के हिसाब से ग्रुप A, ग्रुप B या ग्रुप C की सरकारी नौकरी भी दी जाएगी।

    Share:

    Bigg Boss OTT 3: रणवीर शौरी की 'BB OTT 3' में उम्‍मीद से ज्‍यादा हुई करोड़ों की कमाई!

    Thu Aug 8 , 2024
    मुंबई (Mumbai)। बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) खत्म हो गया है, लेकिन सना मकबूल और रणवीर शौरी (Sana Maqbool and Ranveer Shorey) की चर्चा खत्म नहीं हो रही है। दरअसल, रणवीर की फिल्म ‘शेखर होम’ 14 अगस्त के दिन जियो सिनेमा पर रिलीज होने वाली है। वहीं सना अपने नए प्रोजेक्ट में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved