img-fluid

हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड का पुनर्गठन किया हरियाणा सरकार ने

November 06, 2023


चंडीगढ़ । हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने व्यापारियों के कल्याण के प्रति (Towards the Welfare of Traders) अपनी वचनबद्धता को दोहराते हुए (Reiterating their Commitment) हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड (Haryana Traders Welfare Board) का पुनर्गठन किया (Reconstituted) । इसका मुख्य उद्देश्य व्यापारियों की समस्याओं व मुद्दों का समाधान करना, व्यापारी व राज्य सरकार के बीच एक सेतु का काम करना है।


साथ ही व्यापारियों की सामाजिक सुरक्षा व बीमा कवर सुनिश्चित करना, राज्य में निवेश व रोजगार के अवसर बढ़ाना, व्यापारियों से जुड़े विभिन्न विभागों के नियमों व शर्तों का विश्लेषण करना और उनके समीकरण के लिए सरकार को सुझाव देने के साथ-साथ व्यापारिक कल्याण फंड का गठन करना है।

उद्योग एवं वाणिज्य विभाग द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार बोर्ड में 18 वर्ष से अधिक आयु का एक व्यक्ति चेयरमैन तथा दो व्यक्ति वाइस चेयरमैन होंगे। इसके अलावा वित्त, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, श्रम, आबकारी व कराधान, उद्योग एवं वाणिज्य, ऊर्जा, खनन एवं भूविज्ञान, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभागों के प्रशासनिक सचिव बोर्ड के सदस्य होंगे। जबकि हरियाणा सिविल सेवा का अधिकारी जो बोर्ड का सचिव भी है, सदस्य सचिव के रूप में कार्य करेगा।

अधिसूचना अनुसार राज्य सरकार समय-समय पर दस गैर- सरकारी सदस्यों को बोर्ड का सदस्य भी मनोनीत कर सकती है। बोर्ड का मुख्यालय चंडीगढ़/ पंचकूला में होगा। यदि आवश्यक हो तो चेयरमैन राज्य में कहीं भी बैठक बुला सकता है।

Share:

पश्चिम बंगाल के गिरफ्तार मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक से किनारा कर लिया पार्टी नेतृत्व ने

Mon Nov 6 , 2023
कोलकाता । पार्टी नेतृत्व (Party Leadership) ने पश्चिम बंगाल के गिरफ्तार मंत्री (Arrested West Bengal Minister) ज्योतिप्रिय मलिक (Jyotipriya Malik) से किनारा कर लिया (Distanced Itself) । करोड़ों रुपये के राशन घोटाले में चार दिन पहले तक खुद को पाक-साफ बताने वाले पश्चिम बंगाल के गिरफ्तार मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक आत्‍मविश्‍वास सोमवार को गायब नजर आया। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved