img-fluid

राज्य भर में 173 अवैध कॉलोनियों को वैध किया हरियाणा सरकार ने

February 02, 2024


गुरुग्राम । हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने राज्य भर में (Across the State) 173 अवैध कॉलोनियों (173 Illegal Colonies) को वैध किया (Legalized) । इनमें गुरुग्राम जिले की 44 कॉलोनियां शामिल हैं। इसकी जानकारी अधिकारियों ने शुक्रवार को दी। एक अधिकारी ने कहा कि नगर निगम गुरुग्राम (एमसीजी) के तहत कम से कम 21 कॉलोनियों और मानेसर नगर निगम (एमसीएम) के तहत 7 कॉलोनियों को नियमित किया गया है। उन्होंने बताया कि सोहना की 5, फर्रुखनगर की 8 और पटौदी मंडी की 3 कॉलोनियां भी शामिल की गई हैं।


अधिकारी ने कहा, ‘एमसीजी के तहत, न्यू पालम विहार चरण -1 और 2, एवेन्यू 69, मयूर कुंज (निर्मल एन्क्लेव एक्सटेंशन), एसपीआर कॉलोनी (कुशल नगर एक्सटेंशन), चंदन विहार -2, रॉयल भवानी एन्क्लेव, एक अनाम कॉलोनी (आरआर कॉलोनी), सियाराम एन्क्लेव , वाटिका कुंज, निहाल कॉलोनी (निखिल विहार एक्सटेंशन), मारुति कुंज कॉलोनी एक्सटेंशन, वाटिका कुंज पार्ट-2, सरस्वती एन्क्लेव-2, शांतिकुंज-2, स्नेह विहार कॉलोनी, वाटिका कुंज एक्सटेंशन, कृष्णा कुंज, शंकर विहार और टेकचंद कॉलोनी, श्रीराम एन्क्लेव (गोवर्धन कुंज), और राजेंद्र पार्क को नियमित किया गया है।’

उन्होंने कहा कि एमसीएम के अंतर्गत श्री श्याम कॉलोनी, गोवर्धन पट्टी, गढ़ी ग्रीन, शांति एन्क्लेव, किला चंद नगर, सोना कॉलोनी, कटारिया कॉलोनी को नियमित किया गया है। उन्होंने कहा, ‘फर्रुखनगर एनएपी के तहत जाट कॉलोनी, मारुति कॉलोनी, भरवाल कॉलोनी, शेरावाली कॉलोनी, बालाजी नगर, निखार कॉलोनी, बाईपास कॉलोनी और एक अनाम कॉलोनी को नियमित किया गया है।’ उन्होंने कहा कि पटौदी मंडी के अंतर्गत आनंदपुर आश्रम कॉलोनी सहित दो अनाम कॉलोनियों को नियमित किया गया है। उन्होंने कहा, ‘सोहना ब्लॉक के तहत हरि नगर कॉलोनी, एमटेक कॉलोनी, एमटेक कॉलोनी एक्सटेंशन सहित दो अनाम कॉलोनियों को भी नियमित किया गया है।’

Share:

मशहूर अभिनेत्री पूनम पांडे का अवसान

Fri Feb 2 , 2024
नई दिल्ली । मशहूर अभिनेत्री (Famous Actress) पूनम पांडे (Poonam Pandey) का अवसान हो गया (Passed Away) । विवादास्पद मॉडल-सह-अभिनेत्री पूनम पांडे की 32 साल की उम्र में कैंसर से मौत हो गई, उनकी मीडिया टीम ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी। उनकी मीडिया टीम ने बयान जारी कर कहा, आज की सुबह हमारे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved