img-fluid

हरियाणाः कोरोना की फुल स्पीड, पांच जिलों में स्कूल-कॉलेज-थिएटर बंद, शादियों में सिर्फ 100 मेहमानों को मंजूरी

January 02, 2022

गुरुग्राम। हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने कोविड 19 की रोकथाम (prevention of covid 19) के मद्देनज़र गुरुग्राम, फ़रीदाबाद, अंबाला, पंचकुला और सोनीपत में सिनेमा हॉल, थिएटर, स्कूल, कॉलेज, जिम इत्यादि को बंद करने के आदेश दिए हैं। अब राज्य में कार्यालय भी 50% हाज़िरी के साथ काम करेंगे। अभी के लिए 12 जनवरी तक महामारी अलर्ट की अवधि बढ़ा दी गई है।

हरियाणा में लौटा पाबंदियों का दौर
इस समय हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. इस वजह से इन जिलों में स्कूल-कॉलेज तो बंद किए ही गए हैं, इसके अलावा बाजार भी सिर्फ शाम पांच बजे तक खुले रहेंगे। बार और रेस्टोरेंट भी सिर्फ पचास फीसदी सिटिंग कैपेसिटी के साथ काम कर पाएंगे।


गाइडलाइन के मुताबिक स्विमिंग पूल भी अब सिर्फ उन्हीं लोगों के लिए खुलेंगे जिन्हें ट्रेनिंग करनी होगी या फिर अगर कोई खिलाड़ी है. आम लोगों के लिए अब ये भी बंद कर दिया जाएगा. इसके अलावा एंटरटेनमेंट पार्क में भी अब लोगों को एंट्री नहीं मिलेगी।

टीका को लेकर सख्ती, एंट्री पर लगेगा बैन
ये भी जानकारी दी गई है कि हरियाणा में अब टीकाकरण को लेकर सख्ती बढ़ाई जा रही है. कहा गया है कि सब्जी मंडी से लेकर बस स्टैंड-रेलवे स्टेशन पर सिर्फ उन्हीं लोगों को एंट्री मिलेगी जिन्हें वैक्सीन की दोनों डोज लगी होंगी. ऑटो में भी उन्हीं लोगों को यात्रा करने का मौका लगेगा जिन्होंने टीका लगवाया होगा. शादियों को लेकर भी सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दी है।

दाह संस्कार और विवाह समारोह में क्रमश 50 और 100 लोगों से ज़्यादा भाग नहीं ले सकते हैं, उन्हें भी कोविड अनुकूल व्यवहार तथा सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करना होगा. प्रदेश में ‘नो मास्क नो सर्विस’ का दृढ़ता से पालन किया जाएगा. कोविड अनुकूल व्यवहार का उल्लंघन करने वालों तथा मास्क नहीं पहनने और सोशल डिस्टन्सिंग आदि का पालन नहीं करने वालों पर 500 रुपये जुर्माना किया जाएगा और संस्थान यदि इन नियमों की अवहेलना करता है तो उस पर 5000 रुपया जुर्माना होगा।

दूसरे राज्यों में कोरोना की स्थिति
वैसे हरियाणा में अगर पाबंदियों का दौर लौट रहा है तो राजधानी दिल्ली में भी स्थिति खराब होती जा रही है. मामले तो तेजी से बढ़ ही रहे हैं, संक्रमण दर भी डराने लगा है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 2716 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमण दर भी 3.6 प्रतिशत पर पहुंच चुका है।

मुंबई में आज कोरोना के 6347 नए मामले सामने आए हैं. एक शख्स ने अपनी जान भी गंवा दी है. अभी के लिए मुंबई में 10 कंटेनमेंट जोन हैं और 157 बिल्डिंग को सील किया जा चुका है. जिस स्पीड से मामले बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए कंटेनमेंट जोन भी बढ़ती जाएंगी और कई और बिल्डिंग भी बंद की जा सकती हैं।

तमिलनाडु में भी कोरोना के आज 1470 नए मरीज सामने आए हैं. कर्नाटक में भी लंबे समय बाद मामले फिर हजार पार चले गए हैं. अकेले बेंगलुरु में 810 नए मरीज दर्ज किए गए हैं. गोवा में भी स्थिति अब खराब होने लगी है. वहां पर संक्रमण दर 6.25% पर पहुंच गया है. मामलों की बात करें तो 24 घंटे में 310 केस सामने आ गए हैं. सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी कोरोना की वापसी हुई है. वहां पर आज 383 नए मामले सामने आ गए हैं।

Share:

हरियाणा : भिवानी के खनन क्षेत्र में बड़ा हादसा, पहाड़ खिसकने से 10 वाहन दबे, 3 की मौत, रेस्क्यू जारी

Sun Jan 2 , 2022
भिवानी । हरियाणा (Haryana) के भिवानी जिले (Bhiwani District) में नए साल पर बड़ा हादसा हो गया. यहां पहाड़ दरकने (Mountain Cracking) से 8 से 10 वाहन दब गए. 2 लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं. वहीं तीन लोगों को निकाल लिया गया है. 3 की मौत की पुष्टि हो चुकी है. जानकारी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved