नई दिल्ली । हरियाणा (Haryana) के पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य (Bachan Singh Arya) ने विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में भाजपा (BJP) से टिकट नहीं मिलने पर शनिवार को पार्टी से इस्तीफा (Resign) दे दिया। जींद जिले के सफीदों निवासी आर्य ने बीजेपी की ओर से टिकट नहीं दिए जाने पर निराशा जताई। उन्होने शनिवार को ही सफीदों सीट से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। भाजपा ने इस बार जननायक जनता पार्टी के पूर्व विधायक रामकुमार गौतम को सफीदो से अपना उम्मीदवार बनाया है। पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य साल 2019 के विधानसभा चुनाव में करीब 3 हजार वोटों से हार गए थे।
बचन सिंह ने कहा, ‘मैं यह बात पहले भी कह चुका हूं। आज जनता ने मुझे पार्टी छोड़ने के लिए कहा और आपने देखा होगा कि 10 हजार लोगों की भीड़ थी। जब मैं भाजपा में शामिल हुआ तो जनता ने ही मुझसे यह कहा था। लोग उनके काम से संतुष्ट नहीं थे। साथ ही, जींद उनकी कार्यशैली के अनुकूल नहीं है।’ उन्होंने कहा कि इलाके के लोगों ने बीजेपी को नजरअंदाज किया है। अब मैं जनता के टिकट पर चुनाव लड़ रहा हूं। उन्होंने ही मुझे ऑफर दिया और मैंने इसे स्वीकार कर लिया है। जनता को ही वोट देना है। जो लोग बाहर से आए हैं, उन्हें कभी जीत हासिल नहीं हुई।
भाजपा के कुछ और भी नेताओं ने दिया इस्तीफा
गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र से टिकट नहीं मिलने से नाराज भाजपा नेता जीएल शर्मा ने शुक्रवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। सूत्रों ने बताया कि शर्मा कांग्रेस में शामिल होंगे। इससे पहले टिकट के दावेदार भाजपा नेता नवीन गोयल ने भी अपने समर्थकों के साथ इस्तीफा दे दिया था। बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से राव नरबीर सिंह को टिकट दिए जाने के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च भी निकाला। बैनर थामे प्रदर्शनकारी नारेबाजी करते हुए भाजपा जिला कार्यालय गुरुकमल पहुंचे। भाजपा के व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नवीन गोयल ने गुरुवार को पार्टी छोड़ दी थी। उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने की घोषणा की। गोयल के साथ 100 से अधिक पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भी पार्टी छोड़ दी थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved