चंडीगढ़। हरियाणा (Haryana) के जींद से दिल्ली ( Jind to Delhi) जा रही पैसेंजर ट्रेन (Passenger train) के एक डिब्बे में आग (Fire) लगने से अफरातफरी मच गई। हादसा रोहतक के सांपला कस्बे (Sampla town Rohtak) के पास हुआ। चार-पांच लोग (Four-five people) मामूली रूप से झुलसे है। छलांग लगाने से कुछ को हल्की चोटें आई हैं। आग के कारण पूरा कोच धुएं से भर गया और काला पड़ गया। रेलवे कर्मचारियों ने सवारियों की मदद से आग पर काबू पाया। राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स की टीमें घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की।
जानकारी के अनुसार जींद से दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन जब सांपला के पास पहुंची तो एक डिब्बे में धमाके हो गए। देखते ही देखते आग फैलने लगी तो यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और चीखना शुरू कर दिया। किसी ने चेन खींचकर ट्रेन को रोका तो इसी दौरान कुछ लोग ट्रैक पर ही कूद गए और चोटिल हो गए। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है।
आग लगने की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और पुलिस टीम मौके पहुंची। हालांकि अभी आग लगने के कारणों को पता नहीं लग पाया लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कोई यात्री ट्रेन में पटाखे ले कर जा रहा था, उन्हीं में धमाका होने से डिब्बे में आग लगी। धमाके और आग लगने के कारणों की छानबीन के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट बुलाए गए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved