img-fluid

गाड़ी चोरी करने आया था शख्‍स, लेकिन लॉक तोड़ा और उसी के अंदर सो गया, जानिए फिर क्‍या हुआ ?

February 22, 2024

फरीदाबाद (Faridabad) । गाड़ी चोरी करने आया चोर नशे में गाड़ी में ही सो गया. अजीबोगरीब ये मामला हरियाणा (Haryana) के फरीदाबाद के तीन नंबर इलाके का है. वहां देर रात एक चोर ईको वैन चोरी (eco van theft) करने के लिए आया. उसने गाड़ी का लॉक तोड़ा और फिर गाड़ी के अंदर ही सो गया.

मामले का पता तब चला, जब सुबह गाड़ी मालिक गाड़ी सफाई करने के लिए पहुंचा. उसने देखा कि गाड़ी के अंदर एक युवक सोया हुआ था, जिसके बाद उसने पुलिस को इसकी सूचना दी. गाड़ी मालिक रवि के मुताबिक, वो रात को अपनी ईको वैन को रोज की तरह पार्क करके सो गए थे.

सुबह जब वो वैन की साफ-सफाई करने के लिए पहुंचे, तो उसने देखा की गाड़ी के ड्राइवर साइड का लॉक टूटा हुआ है. कार के अंदर एक युवक लेटा हुआ है, जिसे देखकर रवि के होश उड़ गए. रवि ने इसकी सूचना तुरंत तीन नंबर पुलिस चौकी को दी.


मौके पर पहुंची पुलिस ने चोर को उठाया
इसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. आरोपी को ईको वैन में ही सोता पाया. इसके बाद उसे जगाकर पुलिस ने हिरासत में ले लिया. दरअसल, आरोपी चोरी करने आया था, लेकिन अधिक नशा करने के चलते चोर ईको वैन में ही नशे की हालत में सो गया.

पुलिस ने बताया चोर के पास से नशे का सामान भी बरामद हुआ है. रवि के मुताबिक, चोर ने उनकी वैन का राइट साइड का दरवाजे का लॉक और गियर लॉक भी तोड़ दिया था. चोर के पास चोरी करने में इस्तेमाल करने वाले कई प्रकार के टूल्स भी बरामद किए गए हैं.

फिलहाल, पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ में जुटी है. पुलिस का मानना है कि आरोपी से और भी कई वारदातों का खुलासा हो सकता है.

Share:

नड्डा का विपक्ष पर तंज, बोले- 'लोकसभा चुनाव में वंशवादी राजनीति बनाम विकास की लड़ाई'

Thu Feb 22 , 2024
मुंबई (Mumbai)। आगामी लोकसभा चुनावों (Lok Sabha elections) से पहले सभी राजनेताओं के बीच बयानबाजी का दौर (round of rhetoric) जारी है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (National President JP Nadda) ने अपनी मुंबई यात्रा के दौरान विपक्षी दलों खासतौर पर कांग्रेस (Congress) पर जमकर तंज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved