img-fluid

Haryana Exit Poll: हरियाणा में कांग्रेस को बढ़त, 4 एग्जिट पोल में बंपर बहुमत, भाजपा पिछड़ी

October 05, 2024

Haryana Exit Poll : हर‍ियाणा (Haryana) में वोट‍िंग खत्‍म होते ही एग्‍ज‍िट पोल के सर्वे (exit poll surveys) सामने आने लगे हैं। सर्वे के मुताब‍िक कांग्रेस को प्रदेश में जबरदस्‍त फायदा होने वाला है। एग्‍ज‍िट पोल (Exit poll 2024) ने अनुमान लगाया है क‍ि इस बार हर‍ियाणा में कांग्रेस अपने दम पर सरकार बना लेगी जबक‍ि बीजेपी को तगड़ा नुकसान हो सकता है। अगर एग्‍ज‍िट पोल के अनुमान सही साब‍ित होते हैं, तो लोकसभा चुनावों में अच्‍छा प्रदर्शन करने के बाद हर‍ियाणा में जीत हास‍िल करना कांग्रेस के ल‍िए बड़ी संजीवनी साब‍ित हो सकती है।

Matrize ने कांग्रेस को 55 से 62 सीटें म‍िलने का अनुमान लगाया है जबक‍ि बीजेपी के खाते में 18 से 24 सीटें आ सकती हैं। प‍िछली बार बीजेपी के साथ म‍िलकर सरकार बनाने वाली जेजेपी को इस बार खासा नुकसान उठाना पड़ सकता है।

ध्रुव रिसर्च एग्जिट पोल
ध्रुव रिसर्च एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक हरियाणा में बीजेपी को 22-32, कांग्रेस को 50-64, जेजेपी, आईएनएलडी और आप को 0-0-0 जबकि अन्य को 2-8 सीटें मिल सकती हैं।


पीपुल्स पल्स के एग्जिट पोल
पीपुल्स पल्स के एग्जिट पोल के अनुमान में हरियाणा में बीजेपी को 20-32 सीट, कांग्रेस को 46-61 सीट, जेजेपी को 0-1, इनेलो को 2-3 और अन्य के खाते में 3-5 सीट मिलने का अनुमान है।

भास्कर रिपोर्टर्स एग्जिट पोल
भास्कर रिपोर्टर्स पोल के अनुमान के मुताबिक हरियाणा में कांग्रेस की सरकार आ सकती है. सर्वे में कांग्रेस को 44-54 सीट मिलने का अनुमान है। वहीं, सत्ताधारी बीजेपी को 19-12 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है। आईएनएलडी और बीएसपी को 1-5 सीट और जेजेपी और एएसपी को 0-1 सीट मिल सकती हैं. हरियाणा में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं।

हरियाणा विधानसभा चुनाव ने पूरे देश में जमकर सुर्खियां बटोरी हैं। इस बार राज्य में बीजेपी और कांग्रेस की करारी टक्कर देखने को मिल रही है। अरविंद केजरीवाल की रिहाई के बाद आम आदमी पार्टी ने भी चुनाव में जबरदस्त भूमिका निभाई है। वहीं पिछली बार बीजेपी के साथ गठबंधन करने वाली दुष्यंत चौटाला की पार्टी JJP ने भी इस बार अकेले ही ताल ठोंकी है।

बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को सामने आएंगे। अगस्त में जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव का ऐलान करने के साथ ही चुनाव आयोग ने हरियाणा चुनाव की भी घोषणा की थी। पहले चुनाव आयोग ने 1 अक्टूबर को हरियाणा में मतदान करवाने की बात कही। मगर बाद में मतदान को आगे बढ़ा दिया गया। राज्य की सभी 90 सीटों पर 1 ही चरण में चुनाव हुआ। आज यानी 5 अक्टूबर को चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं। अब सभी नतीजे जानने को बेताब हैं। नतीजे बेशक 2 दिन बाद सामने आएंगे।

Share:

J&K Exit Poll: जम्मू-कश्मीर में किसके सिर सज रहा ताज? एग्जिट पोल के नतीजों ने चौंकाया

Sat Oct 5 , 2024
Jammu and Kashmir Exit Poll : जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में 90 विधानसभा सीटों पर तीन फेज में वोटिंग हो चुकी है. मतगणना 8 अक्टूबर (Counting of votes October 8) को होगी. इससे पहले आजतक और सी-वोटर के Exit Poll के नतीजे (Results of Exit Poll) आज गए हैं. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 18 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved