img-fluid

हरियाणा चुनाव : डंकी मुद्दे पर मनोहरलाल खट्टर का राहुल गांधी पर पलटवार

September 28, 2024

चंडीगढ़. हरियाणा (Haryana ) के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister) व केंद्रीय मंत्री (Union Minister) मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने प्रदेश में तीसरी बार बीजेपी (BJP) की सरकार बनने का दावा किया है. उन्होंने कहा, “चुनाव प्रचार के आखिरी कुछ दिन बचे हैं. मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं बीजेपी की तीसरी बार सरकार बनेगी. हरियाणा में तीसरी बार सरकार का पहला रिकार्ड भारतीय जनता पार्टी के नाम लिखा जाएगा.” कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने डंकी (donkey) का मुद्दा उठाया है इसको लेकर जब खट्टर ने सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मुद्दा आज का नहीं है, उनके समय से चल रहा है.

डंकी के मुद्दे पर बोले खट्टर
पूर्व सीएम खट्टर ने आगे कहा कि डंकी के मुद्दे पर कहा कि बड़ा दुखदायी मुद्दा है हमने भी उसका विरोध किया है. लीगल रूप से जवान विदेशों में जाएं, हमने इसके लिए व्यवस्था भी बनाई है. 250 युवकों को हम भेज भी चुके है. आगे हमारी बड़ी योजना चल रही है जिसके अंदर विश्वकर्मा यूनिवर्सिटी के माध्यम से उनकी स्लिकिंग कराएंगे और जिन-जिन देशों की एजेंसी ऐसी भर्ती करती है उनके साथ हमारा एमओयू करके युवकों को भेजा जाएगा.


उन्होंने कहा कि हमारा फॉरेन कॉर्पोरेशन डिपार्टमेंट इस काम में लगा हुआ भी है. हमारा प्रदेश के युवक विदेशों की तरफ आकर्षित होते हैं. युवा लीगल रूप से जाएं कोई आपत्ति नहीं है लेकिन इलीगल रूप से जाना अशोभनीय हैं नहीं जाना चाहिए. वहीं, कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के एक मंच पर आने को लेकर भी केंद्रीय मंत्री से सवाल किया गया. इसपर उन्होंने कहा कि अपने मनों से आये तो अच्छे लगेगा, शरीर से आये ये अलग बात है.

मनोहर लाल खट्टर ने महिला सम्मेलन में भी की शिरकत
वहीं केंद्रीय मंत्री खट्टर ने शुक्रवार को करनाल में महिला सम्मेलन में भी शिरकत की. कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में उन्होंने बीजेपी को विजयी बनाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा आत्मनिर्भर एवं सशक्त मातृ शक्ति डबल इंजन सरकार का संकल्प और विकसित हरियाणा के निर्माण का आधार हैं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि मातृ शक्ति के अपार स्नेह और आशीर्वाद से हरियाणा में भाजपा तीसरी बार जीतेगी.

Share:

FIR will be filed against Finance Minister Nirmala Sitharaman, know in which case Bengaluru court gave the order

Sat Sep 28 , 2024
Bengaluru. The special representative court of Bengaluru on Friday ordered to register an FIR against Union Finance Minister Nirmala Sitharaman and others in the case of alleged extortion through electoral bonds. Adarsh ​​​​Iyer, co-president of Janadhikar Sangharsh Parishad (JSP), had filed a complaint in the special representative court of Bengaluru and demanded to direct action […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved