• img-fluid

    Haryana Elections: आपराधिक रिकोर्ड वाले प्रत्याशी उतारने के मामले में AAP सबसे आगे

  • October 02, 2024

    चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) जैसे-जैसे करीब आ रहा है, प्रचार भी तेज हो रहा है। वहीं सभी राजनीतिक दलों (Political parties) ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। असोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (Association for Democratic Reforms.- ADR) की रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party.- AAP) के प्रत्याशियों पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं रिपोर्ट क मुताबिक बीजेपी (BJP) के कैप्टन अभिमन्यु (Captain Abhimanyu) और कांग्रेस के रोहतास सिंह सबसे अमीर प्रत्याशी हैं। ऐसे भी पांच प्रत्याशी हैं जिनके पास कोई संपत्ति नहीं है।


    आम आदमी पार्टी के 23 प्रत्याशियों ने बताया है कि उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। AAP ने कुल 88 प्रत्याशी चुनाव में उतारे हैं। इनमें से 14 के खिलाफ गंभार धाराओं में मुकदमे हैं जिसमें रेप, मर्डर, बच्चों और महिलाओं के खिलाफ अपराध और भ्रष्टाचार शामिल है। 2019 के विधानसभा चुनाव में AAP ने 46 प्रत्याशी उतारे थे जिनमें से 12 पर आपराधिक मुकदमे हैं। 2019 और 2024 में आम आदमी पार्टी के 26 फीसदी प्रत्याशियों का क्रिमिनल बैकग्राउंड है।

    इस चुनाव में कांग्रेस के 17 प्रत्याशियों (19 फीसदी) के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं इंडियन नेशनल लोक दल के 9 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे हैं। जननायक जनता पार्टी के सात (11 फीसदी) और बीएसपी के तीन (9 फीसदी) उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इस मामले में बीजेपी का रिकॉर्ड अच्छा कहा जा सकता है। बीजेपी केवल 6 (7 फीसदी) उम्मीदवारों पर ही क्रिमिनल केस हैं।

    इस चुनाव में कुल 1031 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें से 133 (13 फीसदी) के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं तीन निर्दलीय प्रत्याशियों का रिकॉर्ड अभी ठीक से स्कैन नहीं किया गया है। 11 प्रत्याशी ऐसे हैं जिनमें महिलाओं के खिलाफ अपराध या फिर रेप के आरोप हैं। 6 प्रत्याशियों ने बताया है कि उनपर हत्या या फिर हत्या की कोशिश का आरोप है।

    Share:

    महाराष्ट्र में महंत रामगिरी पर 67 केस, CM के खिलाफ भी FIR दर्ज करने की मांग, जानें क्या है मामला?

    Wed Oct 2 , 2024
    मुंबई। महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) को बताया कि धार्मिक नेता महंत रामगिरी महाराज (Mahant Ramgiri Maharaj) के खिलाफ राज्यभर में 67 एफआईआर दर्ज की गई हैं। ये एफआईआर नासिक में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इस्लाम और पैगंबर मोहम्मद (Islam and Prophet Mohammed) के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी

    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved