• img-fluid

    Haryana: फेक क्रिप्टो करेंसी मामले में टैक्सी चालक के घर पर ED की रेड

  • August 03, 2024

    सोनीपत (Sonipat)। फेक क्रिप्टो करेंसी मामले (Fake Crypto Currency Cases) में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) (Enforcement Directorate (ED) ने देश में पहला मुकदमा दर्ज किया है. इसके बाद ईडी की टीम ने हरियाणा (Haryana) और जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में दो जगह शुक्रवार को छापेमारी की है. इसी कड़ी में ईडी के अधिकारी हरियाणा के सोनीपत (Sonipat) के मयूर विहार गली नंबर-24 में एक मकान में पहुंचे. यह मकान किसी व्यापारी का नहीं, बल्कि एक टैक्सी रमेश गुलिया का है, जोकि गोहाना के गांव लाठ का रहने वाला है. कार्रवाई के बाद इलाके में चर्चा है कि आखिरकार ईडी के अधिकारी यहां क्यों पहुंचे थे, जबकि रमेश गुलिया टैक्सी चालक है।


    जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम ने टैक्सी चालक रमेश गुलिया के घर पर डेर डाली और उनसे पूछताछ की है. बताया जा रहा है कि रमेश गुलिया दिल्ली में टैक्सी चलाने का काम करता है और उसका भाई विदेश में रहता है. रमेश का भाई दुबई में क्रिप्टो करेंसी का काम करता था. हालांकि, अभी तक ईडी की तरफ से इस संबंध में कुछ नहीं गया।

    आवास के बाहर पुलिस बल की तैनाती
    शुक्रवार को रमेश के आवास के बाहर पुलिस बल की तैनाती की गई है तो दूसरी तरफ रमेश के गांव के रहने वाले और जानकर ईडी के जाने के इंतजार में रहे. रमेश के जानकार जरनैल सिंह का कहना है कि सुबह उसके भाई ने उन्हें बताया था कि कई गाड़ियों में कोई अधिकारी यहां पहुंचे और उन्होंने जब उनसे बात की तो ईडी विभाग से उन्होंने अपना परिचय दिया था. उन्होंने बताया कि रमेश गुलिया टैक्सी चालक है और वह दिल्ली में टैक्सी चलाता है. इसके अलावा, ईडी ने लेह लद्दाख में भी छापेमारी की है।

    Share:

    Research: जलवायु परिवर्तन से बारिश के पैटर्न में हुआ भारी बदलाव, और भयावह होंगे हालात

    Sat Aug 3 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। पिछली सदी में मानवजनित कारणों (Anthropogenic causes) से बढ़ती गर्मी (Increasing heat) ने पृथ्वी के 75 फीसदी हिस्से पर बारिश के पैटर्न में भारी बदलाव (Huge change in rain pattern) कर दिया है, यह बात एक नए शोध अध्ययन (New research study.) में सामने आई है। शोध के निष्कर्ष साइंस जर्नल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved