• img-fluid

    अम्बाला में बाढ़ग्रस्त गांवों का जायज़ा लिया हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने

  • July 12, 2023


    चंडीगढ़ । हरियाणा के उपमुख्यमंत्री (Haryana Deputy Chief Minister) दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने अम्बाला के बाढ़ग्रस्त गांवों का (Flood Affected Villages of Ambala) जायज़ा लिया (Took Stock) । उन्होंने मौके पर जाकर लोगों का हाल जाना और अधिकारियों को आवश्यक खाने का सामान , पीने का पानी और रात के समय प्रकाश करने के लिए सोलर लाइट का प्रबंध करने के निर्देश दिए।


    डिप्टी सीएम, आज सुबह ही अम्बाला जिला के उन गांवों में पहुंचे जहां भारी बारिश के कारण बाढ़ के हालात बने हुए हैं। जब वे गांव नाडीयावली पहुंचे तो देखा कि भरी बारिश से खेत लबालब थे और आस -पास के गांवों में भी बरसाती पानी के कारण फसलें डूबी हुई थी। ज़्यादा पानी होने के कारण हालांकि अधिकारियों ने आगे जाने से रोकना चाहा, परन्तु दुष्यंत चौटाला ख़ुद ट्रेक्टर लेकर बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में लोगों का हाल -चाल जानने पहुंचे। उन्होंने लोगों से बातचीत की और प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने मौके पर उपस्थित अम्बाला के उपायुक्त डॉ. शालीन और पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा, आर्मी ऑफिसर तथा एनडीआरएफ़ की टीम से बात की।

    उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित लोगों को नाव से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए और जहां नाव नहीं जा सकती, वहां से हेलीकॉपटर से लिफ्ट करके लाया जाए। इसके अलावा ,आवश्यकता अनुसार बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में फंसे लोगों तक सर्वप्रथम सूखा राशन ,खाना और पीने का पानी , दवाई पहुंचाई जाए तथा रात को प्रकाश करने के लिए सोलर लाइट का प्रबंध किया जाए।

    दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सबसे पहले बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा और प्रभावित क्षेत्र से निकासी पर ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि जिन-जिन गाँवों में पानी भरा हुआ है,उन गाँवों की चौबीसों घंटे मॉनिटरिंग करें।

    Share:

    महाराष्ट्र में अजित गुट को विभागों के बंटवारे पर नहीं बन रही सहमति, BJP हाईकमान से मिलने जा रहे दिल्ली

    Wed Jul 12 , 2023
    नई दिल्ली। महाराष्ट्र की शिंदे फडणवीस सरकार में विभागों के बंटवारे को लेकर सुलह नहीं हो पाई है। यही वजह है कि अजीत पवार और प्रफ्फुल पटेल आज शाम साढ़े 5 बजे दिल्ली रवाना होंगे, जहां वो बीजेपी हाईकमान के साथ चर्चा करेंगे। आखिर अजित पवार को महाराष्ट्र में विभागों के बंटवारे को लेकर दिल्ली […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved