पानीपत (Panipat)। हरियाणा (Haryana) के पानीपत जिले (Panipat district) के तहसील कैंप क्षेत्र में आज सुबह सिलेंडर फटने (cylinder blast ) से छह लोगों की दर्दनाक मौत की खबर सामने आई है। यहां एक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सुबह खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लग गई थी. कमरे का गेट नहीं खुला, इसकी वजह से एक ही परिवार के छह लोगों की जान चली गई।
इस घटना के बाद से तहसील कैंप क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है. क्षेत्र के लोग ब्लास्ट की घटना के बाद से सकते में हैं. घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. फिलहाल, थाना पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि सिलेंडर में ब्लास्ट की घटना कैसे हुई?
जानकारी के मुताबिक पानीपत (Panipat) के तहसील कैंप क्षेत्र में सिलेंडर विस्फोट की घटना सुबह में खाना बनाते समय सिलेंडर में अचानक आग लगने की वजह से हुई. ब्लास्ट (cylinder blast ) इतनी जल्द हुई कि कमरे के अंदर बंद लोगों को दरवाजा खोलने तक का भी मौका नहीं मिला.कमरे का दरवाजा न खुलने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक पानीपत तहसील कैंप क्षेत्र में हादसे के शिकार सभी मृतक किराए पर रहते थे।
तहसील कैंप क्षेत्र में दहशत का माहौल
सिलेंडर ब्लास्ट की घटना के बाद तहसील कैंप क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सिलेंडर में ब्लास्ट और आग की लपटों को देखकर भारी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए. छह लोगों की मौत की वजह से क्षेत्र के लोग गम में हैं और दहशत का माहौल है. तहसील कैंप क्षेत्र में लोगों में इस बात की चर्चा है कि सिलेंडर में विस्फोट कैसे हो गया, मृतकों में शामिल लोग घर से बाहर क्यों नहीं निकल पाए।
विस्फोट की जांच में जुटी थाना पुलिस
इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर थाना पुलिस पहुंच गई. थाना पुलिस सिलेंडर में आग कैसे ली इस बात का पता लगाने में जुटी है. फिलहाल, ये पता नहीं चला पाया है कि घटना की वजह क्या है? लोकल पुलिस इस घटना की हर एंगल से जांच में जुटी है।
इससे पहले मध्य प्रदेश के सतना में भी सिलेंडर ब्लास्ट का एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया था. यहां एक रेस्टोरेंट में रखे गैस सिलेंडर में आग लगने के बाद जोरदार धमाका हुआ. इससे इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया. इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हुआ।
जोधपुर में बारात जाने से पहले घर में हुए सिलेंडर ब्लास्ट में 50 से ज्यादा लोग बुरी तरह झुलस गए थे. इस घटना में अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है. कई लोग अब भी अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं. वहां शादी समारोह में खाना पकाने के दौरान सिलेंडर में धमाका हुआ था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved